Palamu: कोबरा ने डंसा तो सांप को बोरी में लेकर अस्पताल पहुंचा बेटा, डॉक्टर भी रह गए दंग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1791871

Palamu: कोबरा ने डंसा तो सांप को बोरी में लेकर अस्पताल पहुंचा बेटा, डॉक्टर भी रह गए दंग

रेहला के गोदरमा गांव में एक युवक को कोबरा सांप ने काट लिया तो उसके बेटे ने कोबरा सांप को पकड़कर बोरी में बद कर दिया और उसे लेकर अस्पताल पहुंच गया. युवक के इस कारनामे को देखकर डॉक्टर भी चौंक गए. सांप की पहचान जहरीले कोबरा के रूप में हुई, जिसके बाद पीड़ित का ईलाज शुरू हुआ.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Palamu News: झारखंड में जब से बारिश का मौसम शुरू हुआ है, प्रदेश में सर्पदंश की घटनाओं में बढ़ोतरी हो गई है. ताजा मामला पलामू से सामने आया है. यहां रेहला के गोदरमा गांव में एक युवक को कोबरा सांप ने काट लिया तो उसके बेटे ने कोबरा सांप को पकड़कर बोरी में बद कर दिया और उसे लेकर अस्पताल पहुंच गया. युवक के इस कारनामे को देखकर डॉक्टर भी चौंक गए. सांप की पहचान जहरीले कोबरा के रूप में हुई, जिसके बाद घायल का ईलाज चल रहा है. बाद में पुलिस और वन विभाग ने सांप को कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया.

जानकारी के मुताबिक, गोदरमा गांव में एक घर में सांप घुस गया था. उसे पकड़ने के लिए एक विशेष समुदाय के युवक को बुलाया गया था. उस शख्स ने सांप को पकड़ लिया लेकिन इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया. जिसके बाद उसके बेटे ने सांप को पकड़कर बोरी में बंद कर लिया और उसे अपने पिता के साथ अस्पताल ले आया. उसने ऐसा इसलिए किया ताकि सांप की पहचान कर उसके पिता का अच्छे से इलाज हो सके. सांप की पहचान जहरीले कोबरा के रूप में हुई. युवक का ईलाज जारी है. वहीं इसके बाद पुलिस और वन विभाग ने सांप को कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- Patna: आशुतोष शाही हत्याकांड की जांच में पुलिस टीम पर हमला, भीड़ को भगाने के लिए करनी पड़ी फायरिंग

प्रदेश में सर्पदंश के बढ़ते मामलों को चलते हेमंत सरकार सजग हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने राज्य के सभी मेडिकल संस्थान के निदेशक, मेडिकल अधीक्षक, सिविल सर्जनों को पत्र लिखकर सर्पदंश के प्रबंधन के लिए बनाए गए भारत सरकार के प्रोटोकॉल का पूरी गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिया है. राज्य के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य सेवा) अरुण कुमार सिंह ने कहा कि राज्य में मानसून की बारिश और उमस भरी गर्मी शुरू होते ही ग्रामीण इलाकों में सर्पदंश की घटनाएं अचानक बढ़ जाती है. 

रिपोर्ट- श्रवण कुमार सोनी

Trending news