Jharkhand Crime: नौकरी और लोन दिलाने के नाम पर 17 महिलाओं के साथ 28.20 लाख की ठगी, आरोपी महिला फरार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2533241

Jharkhand Crime: नौकरी और लोन दिलाने के नाम पर 17 महिलाओं के साथ 28.20 लाख की ठगी, आरोपी महिला फरार

Jharkhand Crime News: झारखंड के गुमला जिले से एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है. जहां बैंकों से लोन दिलाने और नौकरी दिलवाने के नाम पर 28.20 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. 

 

नौकरी और लोन दिलाने के नाम पर 17 महिलाओं के साथ 28.20 लाख की ठगी, आरोपी महिला फरार

Jharkhand Crime News: झारखंड के गुमला जिले के गुमला थाना क्षेत्र के डुमरडीह गांव में नौकरी दिलाने और बैंकों से लोन दिलवाने के नाम पर 28.20 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. इस ठगी का आरोप गांव की रहने वाली रोहिणी देवी पर लगा है, जो फिलहाल फरार है. पीड़ित 17 महिलाओं ने गुमला उपायुक्त और थाना प्रभारी को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है. महिलाओं का आरोप है कि रोहिणी देवी ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर गुमला के विभिन्न बैंकों से उनके नाम पर लोन दिलवाया. उसने भरोसा दिलाया था कि 21 नवंबर 2024 तक लोन की पूरी राशि लौटा दी जाएगी, लेकिन ना तो रोहिणी ने पैसे लौटाए और ना ही नौकरी दिलाई.

ये भी पढ़ें: Bihar Weather: मौसम के मिजाज में बदलाव, बढ़ने लगी ठंड, पटना नगर निगम ने 29 जगहों पर रैन बसेरे का किया निर्माण

बैंकों की ओर से वसूली के लिए दवाब 
अब बैंकों द्वारा वसूली के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है. ठगी से परेशान महिलाओं ने बताया कि वे सभी गरीब परिवारों से हैं और अब इस आर्थिक संकट का सामना कर रही हैं.

रोहिणी देवी ने इन महिलाओं के साथ की ठगी 
रोहिणी देवी ने ममता देवी से 2.5 लाख, देवंती देवी से 2 लाख, सुमित्रा देवी से 2 लाख, मीना देवी से 2 लाख, रजनी देवी से 5.5 लाख, संगीता देवी से 5 लाख समेत अन्य महिलाओं से बड़ी रकम लेकर फरार हो गई.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 में होगा 'बिहारी बाबू' का जलवा, ऑक्शन में नाम आते ही मच गई थी खलबली

पुलिस मामले की जांच में जुटी 
पीड़ित महिलाओं ने उपायुक्त और थाना प्रभारी से आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उनके पैसे वापस दिलाने और कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

इनपुट - रणधीर निधि

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news