UPSC Interview Tricky Question: इन सवालों का जवाब घुमा देगा दिमाग, अच्छे-अच्छे हो जाएंगे फेल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2061544

UPSC Interview Tricky Question: इन सवालों का जवाब घुमा देगा दिमाग, अच्छे-अच्छे हो जाएंगे फेल

UPSC Interview Tricky Questions In Hindi With Answers: लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद सरकारी नौकरी के इंटरव्यू का सामना करना होता है, जहां कई बार ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं जिनके सही जवाब देने में अच्छे से अच्छे उम्मीदवार भी अक्सर फेल हो जाते हैं. आइए देखें कुछ ऐसे ही सवाल और उनके सरल हिंदी जवाब.

UPSC Interview Tricky Question: इन सवालों का जवाब घुमा देगा दिमाग, अच्छे-अच्छे हो जाएंगे फेल

UPSC Interview Tricky Questions In Hindi With Answers: लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद सरकारी नौकरी के इंटरव्यू का सामना करना होता है, जहां कई बार ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं जिनके सही जवाब देने में अच्छे से अच्छे उम्मीदवार भी अक्सर फेल हो जाते हैं. आइए देखें कुछ ऐसे ही सवाल और उनके सरल हिंदी जवाब.

आप 100 में से 10 को कितनी बार घटा सकते हैं?
उत्तर: एक बार

उपराष्ट्रपति की मृत्यु हो जाए तो राष्ट्रपति किसे माना जाएगा?
उत्तर: राष्ट्रपति को

मेरा एक सिर और चार पैर हैं. मैं कौन हूं?
उत्तर: तुम्हारा बिस्तर

ऐसा क्या है जिसकी गर्दन तो है लेकिन सिर नहीं है?
उत्तर: एक बोतल

बिना पानी वाला महासागर कहां हो सकता है?
उत्तर: नक्शे पर

किस कमरे में कोई दीवार नहीं होती है?
उत्तर: मशरूम में

मेरे दांत तो हैं लेकिन मैं खा नहीं सकता, मैं कौन हूँ?
उत्तर: कंघी

आप किस चीज़ का जितना अधिक उपयोग करते हैं वह उतनी ही तेज़ हो जाता है?
उत्तर: आपका दिमाग

ऐसा क्या है जिसका सिर और पूंछ तो होती है, परन्तु शरीर नहीं होता?
उत्तर: सिक्का

प्रत्येक Rainbow के अंत में आप वास्तव में क्या पाएंगे?
उत्तर: अक्षर 'W'

सवाल: कौन सी दो Key कोई दरवाज़ा नहीं खोल सकतीं?

उत्तर: Monkey, Donkey

देश में सबसे पहले सूरज कहां उगता है?

उत्तर : अरुणाचल प्रदेश अर्थ ‘सूर्य का आंचल’

कितने बजे होता है डोंग मे सूर्योदय? 

उत्तर: सूर्योदय सुबह 4 बजे

कहां स्थित है डोंग गांव?

उत्तर : भारत के म्यांमार और चीन के त्रि जंक्शन

डोंग गांव तक कैसे पहुंच सकते हैं?

उत्तर : दिल्ली, कोलकाता और गुवाहाटी से उड़ान भर 'वालॉन्ग' पहुंचना होगा.

यहां ठहरने की क्या व्यवस्था है?

उत्तर : तेजू और ह्युलियांग तक ठहर सकते हैं.

ये भी पढ़िए- Bihar Politics: सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, कहा- गठबंधन ही इन्हें संयोजक बनाने को तैयार नहीं

 

Trending news