KK Pathak के बुलावे पर नहीं पहुंचे विश्वविद्यालयों के कुलपति, अगले आदेश तक वेतन पर लगी रोक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2134414

KK Pathak के बुलावे पर नहीं पहुंचे विश्वविद्यालयों के कुलपति, अगले आदेश तक वेतन पर लगी रोक

Bihar Education Department: बुधवार को बिहार के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का शिक्षा विभाग द्वारा बैठक बुलाई गई थी. जिसमें एक भी कुलपति हाजिर नहीं हुए.

विश्वविद्यालयों के कुलपति की वेतन रुकी

पटना: बिहार में शिक्षा विभाग की बैठक में नहीं आने वाले विश्वविद्यालयों के बैंक खाते के संचालन पर रोक लगाते हुए कुलपति और कुलसचिव से स्पष्टीकरण पूछा गया है. इसके साथ ही स्पष्टीकरण में यह भी कहा गया है कि क्यों नहीं आप पर प्राथमिकी दर्ज की जाए. शिक्षा विभाग के स्पष्टीकरण में कहा गया है कि विभाग द्वारा परीक्षा कार्यों की समीक्षा बैठक 28 फरवरी को बुलाई गई थी.

इस बैठक में उपस्थित नहीं होने, विशेषकर लंबित परीक्षाओं के संबंध में उपस्थित होकर पूरा प्रतिवेदन नहीं देने तथा विभागीय लोक सेवकों को परीक्षा सही समय पर संचालन कराने एवं परीक्षा-फल प्रकाशित करने में सहयोग करने में विफल रहने के कारण क्यों नहीं आपके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई प्रारंभ की जाए. ऐसी स्थिति में आपका इस बैठक में अनुपस्थित रहना एक गंभीर विषय है. इस पत्र के निर्गत की तिथि के दो दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण दें. पत्र में कहा गया है कि तब तक आपका वेतन अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है. साथ ही आपके विश्वविद्यालय के सभी खातों के संचालन पर अगले आदेश तक रोक लगाई जाती है.

बता दें कि शिक्षा विभाग ने 28 फरवरी को बैठक बुलाई थी, जिसमें बिहार के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक को शामिल होने के लिए कहा गया था. इस बैठक में राजभवन के आदेश पर कोई भी कुलपति उपस्थित नहीं हुए थे. राजभवन ने पहले इससे संबंधित निर्देश सभी विश्वविद्यालयों को भेजा था. शिक्षा विभाग द्वारा पूछे गए स्पष्टीकरण से कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुल सचिव को अलग रखा गया है. बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने इस बैठक की अध्यक्षता की थी.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- Jharkhand News: रेलवे कॉलोनी के बंद क्वार्टर से चोरों ने लाखों की चोरी की, थाना में शिकायत दर्ज

Trending news