BSEB ने जारी किया कक्षा 6 से 8 सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट, 96.10 प्रतिशत शिक्षक हुए पास
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2181551

BSEB ने जारी किया कक्षा 6 से 8 सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट, 96.10 प्रतिशत शिक्षक हुए पास

Bihar Competency Test: बिहार बोर्ड ने आज सक्षमता परीक्षा कक्षा 6-8 के रिजल्ट जारी कर दिया है. जारी रिजल्ट के अनुसार कुल 96.10 प्रतिशत शिक्षका पास हुए हैं.

सक्षमता परीक्षा

पटना: बिहार बोर्ड की ओर से सक्षमता परीक्षा कक्षा 6-8 में सम्मिलित होने वाले तमाम नियोजित शिक्षकों का परिणाम आज जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में कुल 23,873 शिक्षकों में से 22,941 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं. जिनके उत्तीर्णता का प्रतिशत 96.10% है. इस परीक्षा में शामिल हुए शिक्षक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bsebsakshamta.com पर जाकर अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं.

किस विषय में कितने शिक्षक हुए पास

कक्षा 6-8 में अंग्रेजी विषय की परीक्षा में शामिल 3,034 शिक्षकों में से 2,980 शिक्षक पास हुए हैं. इनका पासिंग परसेंटेज 98.22% है. हिन्दी विषय की परीक्षा में शामिल 4,371 शिक्षकों में से 4,346 शिक्षक पास हुए हैं इनका पासिंग परसेंटेज 99.43% है. गणित और विज्ञान विषय की परीक्षा में सम्मिलित 4,551 शिक्षकों में से 4.489 शिक्षक पास हुए हैं. इनका पासिंग परसेंटेज 98.64% है. शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा में सम्मिलित 2,249 शिक्षकों में से 1,616 शिक्षक पास हुए है. इनका पासिंग परसेंटेज 71.85% है.

संस्कृत विषय की परीक्षा में शामिल 1,129 शिक्षकों में से 1,106 शिक्षक पास हुए हैं. इनका पासिंग परसेंटेज 97.96% है. सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में सम्मिलित 7,080 शिक्षकों में से 7,021 शिक्षक पास हुए हैं. इनका पासिंग परसेंटेज 99.17% है. उर्दू विषय की परीक्षा में सम्मिलित 1,459 शिक्षकों में से 1,383 शिक्षक पास हुए हैं, जिनका पासिंग परसेंटेज 94.79% है.

23,873 शिक्षको ने दिया था परीक्षा

सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) के तहत कक्षा 6-8 की परीक्षा में 23,873 शिक्षक सम्मिलित हुएथे. जिसमें अंग्रेजी विषय में 3,034 शिक्षक, हिन्दी विषय में 4,371 शिक्षक, गणित एवं विज्ञान विषय में 4,551 शिक्षक, संस्कृत विषय में 1,129 शिक्षक, सामाजिक विज्ञान विषय में 7.080 शिक्षक, उर्दू विषय में 1,459 शिक्षक एवं शारीरिक शिक्षा में 2.249 शिक्षक थे.

शुक्रवार को कक्षा 1 से 5 का रिजल्ट हुआ था जारी

बिहार बोर्ड ने शुक्रवार को कक्षा 1 से 5 तक के लिए सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था. सक्षमता परीक्षा में शामिल कुल 1,48,845 शिक्षकों में से 1,39,010 अभ्यर्थी पास हुए थे. इनका पासिंग परसेंटेज 93.39% था. हिन्दी विषय में 1,29,439 में से 1,22,347 उत्तीर्ण हुए थे. जिनकी उत्तीर्णता प्रतिशत 94.52% है. जबकि उर्दू में 19,317 में से 16,575 और बांग्ला विषय में 89 में से 88 शिक्षक पास हुए थे.

इनपुट- निषेद

ये भी पढ़ें- Jharkhand News: हेमंत सोरेन के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट, जमीन घोटाले से जुड़ा है मामला

Trending news