Mothers Day 2024: हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. इस साल 12 मई को मदर्स डे मनाया जाएगा.
पटना: Bihar Places to Visit With Mother: वैसे तो मां को प्यार जताने के लिए किसी दिन की जरूरत नहीं है. लेकिन फिर भी साल में एक दिन मां को समर्पित है. हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. इस साल 12 मई को मदर्स डे मनाया जाएगा.
इस साल यदि आप मदर्स डे को मां या फिर सासू मां के लिए खास बनाना चाहते हैं तो उन्हें कहीं दूर घुमाने ले जा सकते है. वीकेंड पर दो से तीन दिन या फिर एक दिन का भी ट्रिप प्लान कर सकते है.
काफी अच्छा होगा यदि आप इस दिन अपनी मां के लिए समय निकालें और उन्हें ये थोड़ा अच्छा महसूस कराएं. उन्हें बताएं कि आपके जीवन में उनकी भूमिका कितनी अनमोल है.
आप अपनी मां को बिहार की सैर करा सकते हैं. घर से बाहर थोड़ा अच्छा सरप्राइज प्लान कर सकते है. बिहार का राजगीर काफी खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है. यहां आपको पहाड़ों के बीच काफी अच्छा नजारा देखने को मिलेगा.
बिहार के राजगीर में आप अपनी मां के साथ कुछ शांति के पल बीता सकते हैं. यहां आपको घूमने के लिए वाइल्ड लाइफ सफारी, वेणुवन, पांडू पोखर, सोन भंडार गुफा आदि जगह घूम सकते है.
यहां आप अपनी मां के साथ ट्रैकिंग भी कर सकते हैं. इसी के साथ रोहतास में आप रोहतासगढ़ का किला घूमने का प्लान भी बना सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़