Bihar Teacher Vacancy: शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक ई शिक्षा पोर्टल खुलेगा, आप लोग इसमें कन्फ्यूजन पैदा ना करें.
Trending Photos
Bihar Teacher Vacancy: बिहार शिक्षक बहाली को लेकर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बड़ा अपडेट दिया है. बीपीएससी TRE 4 परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि 20 दिसंबर के बाद प्रधानाध्यापकों और हेडमास्टरों की काउंसलिंग होना है. उन्होंने बताया कि बीपीएससी की 13 दिसंबर को परीक्षा होनी है. इसी को देखते हुए काउंसलिंग की तिथि बढ़ाई गई है. यह काउंसलिंग खत्म होते ही अति शीघ्र ही TRE 4 की परीक्षा ली जाएगी.
वहीं शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि आप लोग इसमें कन्फ्यूजन पैदा ना करें. 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक ई शिक्षा पोर्टल खुलने की बात है. ट्रांसफर-पोस्टिंग की भी चर्चा हो रही है. जो असाध्य रोगों से ग्रसित हैं या किन्हीं कारणों से अकेले रहते हैं, उनके लिए यह ट्रांसफर पोस्टिंग की प्रक्रिया है. जब सारे नियोजित शिक्षक सरकारी शिक्षक बन जाएंगे, तब एक बार फिर से ट्रांसफर पोस्टिंग की प्रक्रिया की जाएगी.
ये भी पढ़ें- आज शाम जारी हो सकता है BPSC TRE 3 में TGT का रिजल्ट, यहां देख सकते हैं अपना परिणाम
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के मामले में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने महिलाओं के विकास के लिए कई सारे काम किए हैं. आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री की महिलाओं के विकास के लिए यात्रा पर निकल रहे हैं और उस दौरान हम लोग भी साथ रहेंगे. हम लोग यह देखेंगे कि महिलाओं के विकास के लिए कौन-कौन से काम किए जाने चाहिए. राजद अध्यक्ष के बयान पर उन्होंने कहा कि जिसकी जैसी भावना रहती है, उसकी बोली भी वैसी ही रहती है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!