Bihar Police SI Exam: 13520 अभ्यर्थियों के फॉर्म को किया गया रिजेक्ट, जानें क्या है वजह
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1973989

Bihar Police SI Exam: 13520 अभ्यर्थियों के फॉर्म को किया गया रिजेक्ट, जानें क्या है वजह

बिहार पुलिस सबोर्डिनेट सर्विसेज कमिशन की ओर से सब इंस्पेक्टर के 1275 पदों पर भर्ती निकली थी. बीपीएसएससी सब इंस्पेक्टर भर्ती लिखित परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर को होना था. वहीं परीक्षा से पहले ही एक बड़ी खबर सामने आई है.

 (फाइल फोटो)

पटना: बिहार पुलिस सबोर्डिनेट सर्विसेज कमिशन की ओर से सब इंस्पेक्टर के 1275 पदों पर भर्ती निकली थी. बीपीएसएससी सब इंस्पेक्टर भर्ती लिखित परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर को होना था. वहीं परीक्षा से पहले ही एक बड़ी खबर सामने आई है. आयोग ने नोटिस जारी कर 13520 फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया है.

 

जानें क्या है वजह

आयोग ने बताया कि इनमे 5616 फॉर्म ऐसे थे,  जिनका बस रजिस्ट्रेशन करवाया था. आगे फॉर्म की प्रक्रिया को पूरी नहीं की थी.  इसके अलावा 7608 ऐसे अभ्यर्थी थे जिन्होंने अपने एप्लीकेशन फॉर्म को कैंसिल करा दिया है.  जबकि 296 ऐसे अभ्यर्थी थे जिन्होंने अपना गलत फोटो और सिग्नेचर अपलोड कर दिया था. 

17 दिसंबर को होगा एग्जाम

इस बार दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित होगा. ये एग्जाम 17 दिसंबर को दो शिफ्ट में होगा. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा ढाई बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगी. सुबह की शिफ्ट में साढ़े आठ बजे और दोपहर की शिफ्ट में एक बजे रिपोर्टिंग टाइम है.

1 दिसंबर को जारी किया जाएगा एडमिट कार्ड

सब इंस्पेक्टर भर्ती प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 1 दिसंबर 2023 को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpssc.bih.nic.in पर जारी हो जाएगा. अभ्यर्थी ऑनलाइन अपना एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं . आयोग ने बताया है कि जो अभ्यर्थी किसी कारण से एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकें, वे 14 दिसंबर 2023 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के 5, हार्डिंग रोड, पटना स्थित कार्यालय से डुप्लीकेट एडमिट कार्ड हासिल कर सकते हैं.

(इनपुट: निषेद)

Trending news