Bihar Board 10th Exam 2024: मैट्रिक परीक्षा का आज तीसरा दिन, अबतक 57 छात्र हुए निष्कासित
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2114888

Bihar Board 10th Exam 2024: मैट्रिक परीक्षा का आज तीसरा दिन, अबतक 57 छात्र हुए निष्कासित

Bihar Board 10th Exam 2024: मैट्रिक परीक्षा (Matriculation Exam) में इस बार 16,94,781 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. इसमें छात्रों की संख्या 8,22,587 और छात्राओं की संख्या 8,72,194 है. परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए रोजाना दो शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. 

मैट्रिक परीक्षा का आज तीसरा दिन

Bihar Board 10th Exam 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा (Bihar Board 10th Exam 2024) 15 फरवरी दिन गुरुवार से शुरू हो गई है. आज परीक्षा का तीसरा दिन है. आज भाषा विषय की परीक्षा आयोजित की गई है. परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पटना जिला में 75,850 परीक्षार्थियों के लिए 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 

अभी तक 57 छात्रों को निष्कासित किया गया 

मैट्रिक परीक्षा (Matriculation Exam) में इस बार 16,94,781 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. इसमें छात्रों की संख्या 8,22,587 और छात्राओं की संख्या 8,72,194 है. परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए रोजाना दो शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस बार जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना वर्जित है. अभी तक 57 छात्रों को निष्कासित किया गया है. वहीं, कई केंद्राधीक्षक को भी ब्लैकलिस्टेड किया गया है.

30 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश करने की अनुमति होगी

मैट्रिक परीक्षा में आज संस्कृत का पेपर है. 9:30 से परीक्षा शुरू हो हुई. छात्र और छात्राएं अपने अपने सेन्टर पर पहुंच चुके. बांका जिले भर में 36 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. 32,300 परीक्षाथी शामिल होंगे, जो 16300 छात्र और 16300 छात्राएं हैं. परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से आधा घंटा अर्थात 30 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश करने की अनुमति होगी.

यह भी पढ़ें: नहीं जाएगी किसी नियोजित शिक्षक की नौकरी, शिक्षा मंत्री और संघ के बीच हुई बातचीत

अब तक जिले में शांतिपूर्ण परीक्षा रहा

सभी परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 के तहत लागू निषेधाज्ञा रहेगी. बांका जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सत्यप्रकाश की तरफ से मैट्रिक परीक्षा 2024 के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन, कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए सभी सेन्टर पर मैजिस्ट्रेट और पुलिस की तैनाती की गई है. अब तक जिले में शांतिपूर्ण परीक्षा रहा.

रिपोर्ट: पटना से सनी और बांका से बीरेंद्र कुमार

Trending news