Bihar Road Accident: नए साल पर मुजफ्फरपुर में मंदिर में पूजा करने जा रहे दो दोस्तों की बाइक को जेसीबी ने टक्कर मार दी. हादसा सिकंदरपुर स्टेडियम के पास हुआ, जिसमें 16 वर्षीय रणवीर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसका दोस्त निखिल बाल-बाल बच गया. हादसे से गुस्साए स्थानीय लोगों ने जेसीबी चालक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और मशीन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
Trending Photos
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में नए साल की खुशियां एक दर्दनाक हादसे में बदल गईं. सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के स्टेडियम के पास सोमवार को एक जेसीबी मशीन ने बाइक सवार दो दोस्तों को टक्कर मार दी. हादसे में 16 वर्षीय रणवीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त निखिल को हल्की चोटें आईं. हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने जेसीबी चालक की पिटाई कर दी और मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया.
जानकारी के अनुसार घटना तब हुई जब दाऊदपुर कोठी निवासी रणवीर और निखिल गरीबनाथ मंदिर में पूजा करने जा रहे थे. बाइक स्टेडियम के पास पहुंची थी कि पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार जेसीबी ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिर गए और रणवीर के ऊपर जेसीबी का पहिया चढ़ गया. हेलमेट पहनने के बावजूद रणवीर की जान नहीं बच सकी.
मृतक रणवीर 11वीं कक्षा का छात्र था और अपने परिवार का इकलौता बेटा था. दोस्त निखिल ने बताया कि वे दोनों नए साल पर मंदिर में पूजा करने जा रहे थे. निखिल ने इस हादसे को अपनी जिंदगी का सबसे भयानक पल बताया. घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साई भीड़ ने सड़क जाम कर दी और जेसीबी चालक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी. साथ ही, जेसीबी मशीन को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने मृतक रणवीर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. नगर एसडीपीओ विनीता सिन्हा ने बताया कि जेसीबी स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कार्य में लगी हुई थी. उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कामों के दौरान पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं. लापरवाही से चल रहे निर्माण कार्यों और वाहनों की तेज रफ्तार पर प्रशासन की उदासीनता को लेकर लोगों में गहरा आक्रोश है. यह हादसा एक बार फिर यह सवाल उठाता है कि सड़क सुरक्षा के उपायों को लेकर प्रशासन और संबंधित एजेंसियां कितनी गंभीर हैं.
इनपुट - मणितोष कुमार
ये भी पढ़िए- Bihar: मंत्री रत्नेश सदा को ऑटो ने मारी टक्कर, हादसे में चार बॉडीगार्ड भी घायल