Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2445980
photoDetails0hindi

क्रिकेट में सिर्फ बिहार के लड़के ही नहीं लड़कियां भी दिखाएंगी दम! अंडर-19 में गोपालगंज की 3 बेटियों का चयन

गोपालगंज में मुकेश कुमार और शाकिब के बाद 3 लड़कियों ने क्रिकेट के क्षेत्र में जिले का नाम रौशन कर रही हैं. जिले के बरौली निवासी ममता, बेबी रोजी और खुशबू कुमारी का चयन बिहार-19 के लिए हुआ है. पटना में पिछले सप्ताह हुए ट्रायल मैच मे तीनों का चयन हुआ है.

क्रिकेट में सिर्फ लड़के ही नहीं लड़कियां भी दिखाएंगी दम!

1/5
क्रिकेट में सिर्फ लड़के ही नहीं लड़कियां भी दिखाएंगी दम!

गोपालगंज में मुकेश कुमार और शाकिब के बाद 3 लड़कियों ने क्रिकेट के क्षेत्र में जिले का नाम रौशन कर रही हैं. जिले के बरौली निवासी ममता, बेबी रोजी और खुशबू कुमारी का चयन बिहार-19 के लिए हुआ है. पटना में पिछले सप्ताह हुए ट्रायल मैच मे तीनों का चयन हुआ है.

मैच को लेकर तीनों अपनी तैयारी में जुटी

2/5
मैच को लेकर तीनों अपनी तैयारी में जुटी

तीनों खिलाड़ी 1 अक्टूबर को चेन्नई में पहला मैच खेलेंगी. मैच को लेकर तीनों अपनी तैयारी में जुटी हैं. बेबी रोजी तेज बॉलर हैं. खुशबू और ममता दाएं हाथ की बल्लेबाज हैं.

पूरे जिले में खुशी का माहौल

3/5
पूरे जिले में खुशी का माहौल

तीनों खिलाड़ियों के चयन के बाद उनके गांव समेत पूरे जिले में खुशी का माहौल है. वहीं, खेल प्रेमियों ने इन्हें बधाई भी दिया. तीनों बरौली में ही फलक क्रिकेट अकेडमी में ट्रेनिंग ले रही थीं. पहले में भी यहां से तीन महिला खिलाड़ी स्टेट और एनसीए मैच खेल चुकी हैं.

तीन लड़कियों का चयन हुआ

4/5
तीन लड़कियों का चयन हुआ

एकेडमी के संस्थापक फैज अहमद ने बताया कि वो बहुत खुश हैं तीन लड़कियों का चयन हुआ है. पहले भी कई लड़कियों का चयन हुआ है, जो बेहतर प्रदर्शन कर रही है,

1 अक्टूबर को चेन्नई में मैच खेलेंगी

5/5
1 अक्टूबर को चेन्नई में मैच खेलेंगी

बॉलर बेबी रोजी ने बताया कि वह बेहद खुश हैं. पटना में ट्रायल के दौरान उनका और ममता, खुशबू का प्रदर्शन देखने के बाद उनका चयन हुआ. 1 अक्टूबर को चेन्नई में मैच खेलेंगी और बेहतर प्रदर्शन करेंगी, जिसको लेकर तैयारियों में जुटी है.

रिपोर्ट: मदेश तिवारी