Garkhwa News: 12 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच हुई झड़प हो गई थी. अब पुलिस ने इस मामले में माता की प्रतिमा रखने वाले को ही गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Garkhwa News: झारखंड की गढ़वा पुलिस ने 12 अक्टूबर को लखना गांव में हुए बवाल मामले में इतने दिनों बाद कार्रवाई शुरू करते हुए उस सख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करवाई थी. बता दें कि यहां 12 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच हुई झड़प हो गई थी. पुलिस ने इस कांड मे दो प्राथमिकी दर्ज की है. पहले कांड मे नामजद अभियुक्त सोनू केशरी को गढ़वा शहर से गिरफ्तार की है. सोनू केशरी के भंडार पर ही माता की प्रतिमा रखी गई थी. जिसे विसर्जन के दौरान एक समुदाय के द्वारा रोका गया था.
जिसके कारण हिंदू और मुस्लिम पक्ष आमने सामने आ गए थे. जिसके बाद सीओ और बीडीओ के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. उसी प्राथमिकी के एवज मे नामजद अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार की है. एसपी ने बताया की मूर्ति विसर्जन के दौरान जिसने भी दंगा भड़काने की कोशिश की थी, चाहे वह कोई भी हो पुलिस कार्यवाई करेगी.
ये भी पढ़ें- मिथिला को अलग राज्य बनाने की मांग का किसी ने किया स्वागत तो किसी ने जताई आपत्ति
झारखंड पुलिस पर अब एक-तरफा कार्रवाई करने के आरोप लग रहे हैं. इस मामले में भी राजनीति देखने को मिल सकती है, क्योंकि कल यानी 28 अक्टूबर को ही हेमंत सोरेन ने चौथी बार सीएम पद की शपथ ली और इसके बाद ही पुलिस ने यह कार्रवाई की. बता दें कि बीजेपी ने इस चुनाव में हेमंत सोरेन पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को शरण देने सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि, चुनाव में बीजेपी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!