नवादा में शराब पीने से एक व्यक्ति की बिगड़ी तबीयत, हालत गंभीर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1468337

नवादा में शराब पीने से एक व्यक्ति की बिगड़ी तबीयत, हालत गंभीर

Bihar News: बिहार में पिछले कई सालों से शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद आए दिन नकली शराब पीने से लोगों के मरने और बीमार होने की खबरें सामने आते रहती हैं. ताजा मामला नवादा जिले का है. जहां शराब पीने से एक शख्स की तबीयत बिगड़ गई.

नवादा में शराब पीने से एक व्यक्ति की बिगड़ी तबीयत, हालत गंभीर

नवादा: Bihar News: बिहार में पिछले कई सालों से शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद आए दिन नकली शराब पीने से लोगों के मरने और बीमार होने की खबरें सामने आते रहती हैं. ताजा मामला नवादा जिले का है. जहां शराब पीने से एक शख्स की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पावापुरी विम्स में भर्ती

शराब पीने से बीमार शख्स हुए शख्स का नाम जितेंद्र रविदास है. जो जिले के नगर थाना क्षेत्र के बुधौल गांव का रहने वाला है. वह खेती बाड़ी का काम करता है.परिजनों ने बताया कि काम करने के बाद जितेंद्र नवादा शहर के मंगर बिगहा मोहल्ले में जाकर शराब पी और घर लौटे. घर लौटने के थोड़ी देर बाद ही उन्हें उल्टी होने लगी. जिसके बाद उन्हें पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पावापुरी विम्स रेफर कर दिया. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में छापेमारी करने पहुंची वैशाली पुलिस पर हमला, AK -47 लूटा, दो पुलिसकर्मी घायल

नवादा में आसानी से मिल रहा शराब

हालांकि परिजन बीमारी शख्स को पावापुरी ले जाने को तैयार नहीं थे. इस दौरान मरीज की हालत धीरे-धीरे और बिगड़ते जा रही थी. तभी इसकी जानकारी नगर थाने को मिली. जिसके बाद नगर थाने की पुलिस तुरंत सदर अस्पताल पहुंचकर पहले डॉक्टर से संपर्क किया और उसके बाद एंबुलेंस बुलाकर मरीज को पावापुरी विम्स भेज दिया. गौरतलब है कि शराबबंदी लागू हुए कई साल बीत गए हैं. बावजूद लोगों को आसानी से शराब उपलब्ध हो जा रही है. ऐसे में सोचने वाली बात ये है कि यह हाल जब जिला मुख्यालय का है तो ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की उपलब्धता का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है.

इनपुट- यशवंत सिन्हा

Trending news