Jharkhand Naxalite: नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद
Advertisement

Jharkhand Naxalite: नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद

Jharkhand Naxalite: झारखंड पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया है.

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

पश्चिम सिंहभूम: पश्चिम सिंहभूम पुलिस को लगातार नक्सल विरोधी अभियान में सफलता मिल रही है. सुरक्षाबलों के द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान से नक्सली अब बैकफुट पर नजर आ रहे हैं. ताजा मामले में पुलिस ने टोन्टो थाना क्षेत्र के वनग्राम जिम्की इकीर और गुलगल्डा के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चलाकर एक नक्सली कैम्प ध्वस्त कर दिया है. यहीं नहीं कैम्प ध्वस्त करने के बाद भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री समेत, दैनिक उपयोग के सामान भी बरामद किये गए हैं. इस नक्सली कैम्प ध्वस्त किये जाने से नक्सलियों को बड़ा नुकसान पहुंचाए जाने का दावा किया जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक इस नक्सली कैम्प में 95 लोगों के ठहरने की व्यवस्था थी. नक्सली कैंप से 2 किलो वजन वाले 9 आईईडी बम बरामद किये गए हैं. इसके अलावा कॉर्डटेक्स वायर-200 मीटर, बिजली का तार 600 मीटर, (आईईडी तैयार के लिए 12 सिरिंज, पिस्तौल की थैली, बैटरी, समेत विभिन्न प्रकार के आवश्यक जीवनरक्षक दवाईया सहित भारी मात्रा अन्य समान बरामद किये गए हैं. पुलिस ने कहा है कि नक्सलियों विरोधी अभियान और सर्च ऑपरेशन जारी है. बता दें कि झारखंड में माओवादियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से माओवादियों के हौसले गिर रहे हैं. पुलिस को लगातार माओवादियों के खिलाफ सफलता मिल रही है.

बता दें की प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन जैसे खूंखार नक्सली नेताओं की तलाश में पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस कोल्हान और सारंडा जंगल में नक्सल विरोधी अभियान चला रहे हैं जिसमें चाईबासा पुलिस, कोबरा, झारखण्ड जगुआर, सीआरपीएफ की टीम शामिल हैं. पुलिस लगातार नक्सलियों पर भारी पड़ रही है.

इनपुट- आनंद प्रियदर्शी

ये भी पढ़ें- Bihar News: सरकारी आदेश के बाद भी लेट से कार्यालय पहुंचते हैं अधिकारी, कार्रवाई का भरोसा

Trending news