Jharkhand News: झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा है कि आने वाले तीन महीनों में झारखंड से नक्सलवाद पूरी तरह से खत्म हो जायेगा. नक्सलवाद के खात्मे के लिए पुलिस और सीआरपीएफ के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की जा रही है.
Trending Photos
चाईबासा: Jharkhand News: झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा है कि आने वाले तीन महीनों में झारखंड से नक्सलवाद पूरी तरह से खत्म हो जायेगा. नक्सलवाद के खात्मे के लिए पुलिस और सीआरपीएफ के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की जा रही है. डीजीपी ने यह बात चाईबासा में हुई एक विशेष बैठक के बाद कही है.
दरअसल, वामपंथी उग्रवाद इलाकों की स्थिति और नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा को लेकर पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने एक अहम् बैठक शनिवार को की है. इस बैठक में सीआरपीएफ डीजी अनीश दयाल सिंह भी मौजूद थे. बैठक के दौरान पश्चिम सिंहभूम जिले से नक्सलवाद को खत्म करने पर विशेष मंथन पुलिस पदाधिकारियों ने किया.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कर दिया कंफर्म, नीतीश कुमार ही करेंगे NDA का नेतृत्व
इस दौरान बैठक में नक्सलियों के खिलाफ नक्सल विरोधी अभियान को और तेज करने पर एक विशेष गुप्त रणनीति बनाई गयी है. मालूम रहे कि पूरे झारखंड में अब पश्चिम सिंहभूम जिला ही एकमात्र जिला बच गया है. जहाँ 5 प्रतिशत नक्सलवाद की समस्या बच गयी है. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने अपने पिछले दौरे में इस बात की तस्दीक कर दी थी. वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय का भी सख्त निर्देश है कि बचे हुए इलाकों से उग्रवाद की समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाए और उग्रवाद व नक्सल ग्रसित क्षेत्रों में शांति बहाल किया जाए.
इस लक्ष्य के प्राप्ति को लेकर राज्य के वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने गहन चिंतन मंथन चाईबासा में किया है. सूत्रों के मुताबिक अब पश्चिम सिंहभूम के कोल्हान, सारंडा और पोड़ाहाट के इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान और तेज हो जायेगा. पुलिस की यह भी कोशिश है की नक्सलियों को सरकार की सरेंडर पालिसी से लाभान्वित कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में वापस लाया जाए.
हालांकि इसपर कामयाब नहीं होने पर इस बार सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों के साथ आरपार की लड़ाई जंगलों में कर सकते हैं. मालूम रहे की पश्चिम सिंहभूम के ही जंगलों में नक्सलियों के बड़े नेता छुपे बैठे हैं. पुलिस की कोशिश है की इन नक्सली नेताओं को को खत्म कर नक्सलवाद की जड़ को झारखण्ड और पश्चिम सिंहभूम से खत्म कर दिया जाये. इस महीने के अन्दर डीजीपी की चाईबासा में यह दूसरी बैठक है. बैठक में सीआरपीएफ आइजी साकेत सिंह और आइजी ऑपरेशन एवी होमकर के साथ पुलिस और सीआरपीएफ के राज्य स्तर के कई वरीय अधिकारी और विभिन्न जिलों के एसपी मौजूद रहे.
इनपुट- आनंद प्रियदर्शी
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी . झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!