Motihari Lateat News: बिहार के रेलवे विभाग के अंतर्गत आने वाली आरपीएफ को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. मोतिहारी पुलिस ने एक आरपीएफ इंस्पेक्टर सरकारी आवास पर रेड मारी. इस दौरान पुलिस को घर से शराब बरामद हुआ.
Trending Photos
Motihari: मोतिहारी में खाकी के घर पर खाकी की छापामारी की गई है. गुप्त सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी के नेतृत्व में बापू धाम मोतिहारीं रेलवे स्टेशन के आरपीएफएफ (RPF) इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता के घर में टाऊन थाना ने छापामारी किया है. करीब दो घंटे तक चली छापेमारी में 22 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ है. जबकि 8 बोतल शराब आरपीएफ इंस्पेक्टर के आवास की खिड़की से नीचे फेंका गया था.
जाहिर सी बात है जब छापेमारी टीम पहुंची तो उस वक्त घर मे कोई था जो शराब की बोतल नीचे फेंक रहा था. बताया जाता है कि कल शाम सेमरा मोतिहारी के बीच OHE तार टूट जाने के कारण डाउन लाइन में तीन बजे से 6 बजे तक परिचालन बाधित रहा था.
घटना की जानकारी लेने के लिए सहायक अभियंता सुनील कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर TRD सुनील कुमार, यातायात निरीक्षक विनोद कुमार के साथ करीब 7 बजे स्थल निरीक्षण कर आरपीएफएफ इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता वापस अपने आरपीएफ थाना में लौटकर बैठे थे. आरपीएफ इंस्पेक्टर के ऑफिस में संयुक्त रिपोर्ट बन रहा था उसी वक्त नगर थाना की पुलिस की छापा पड़ी थी.
यह भी पढ़ें'इन दोनों ही नेताओं को हिंदू...', गिरिराज सिंह ने राहुल और प्रियंका पर भी उठाया सवाल
छापामारी दल के पहुंचने से पहले आरपीएफ इंस्पेक्टर भाग गए या दल के सामने इसका सच तो सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद हो सकेगा, लेकिन छापेमारी के चंद मिनट पहले आरपीएफ इंस्पेक्टर के आवास से शराब की बोतले कौन नीचे फेंक रहा था इसकी भी स्टेशन पर खूब चर्चा होती रही? छापेमारी करने पहुंची टीम के समय पर ही आरपीएफ इंस्पेक्टर कैसे भाग गए यह जांच का विषय है. छापेमारी में शामिल पुलिस ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.
रिपोर्ट: पंकज कुमार
यह भी पढ़ेंPatna Metro Accident: पटना मेट्रो के निर्माणाधीन टनल में फंसे थे 3 मजदूर, 1 की मौत
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!