Motihari Crime: मोतिहारी में 50 लाख की डकैती, बदमाशों ने 20 मिनट तक मचाया तांडव फिर...
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2610578

Motihari Crime: मोतिहारी में 50 लाख की डकैती, बदमाशों ने 20 मिनट तक मचाया तांडव फिर...

Motihari News: करीब 5 से 6 की संख्या में हथियारबंद डकैतों ने श्री लक्ष्मी साहेब ज्वेलर्स में करीब 50 लाख की लूट को अंजाम दिया. सूचना पर पुलिस को आने में करीब 20 मिनट का वक्त लगा और तब तक अपराधी भाग चुके थे.

मोतिहारी पुलिस

Motihari Loot: बिहार के मोतिहारी जिले में बेखौफ बदमाशों का तांडव जारी है. यहां बदमाशों ने एक ज्वैलरी शॉप में करीब 50 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना कोटवा थाना से चंद कदमो पर स्थित कोटवा बाजार की है. बताया जा रहा है कि डकैतों ने श्री लक्ष्मी साहेब ज्वेलर्स और एक बर्तन दुकान पर को अपना निशाना बनाया. डकैतों ने करीब 20 मिनट तक डकैती डाली और उसके बाद फायरिंग करके वहां से फरार हो गए. डकैती के दौरान जब इलाके के लोग जग गए और मौके पर पहुंचे तो डकैतो ने उन्हें हथियार की दम पर बंधक भी बना लिया था.

डकैतों ने भीड़ पर फायरिंग शुरू कर दी और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि करीब 5 से 6 की संख्या में हथियारबंद डकैतों ने वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने 170 ग्राम सोना, 20 kg चांदी के अलावा 5 लाख 80 हजार नकदी लूट ली है. बदमाशों ने भागते समय चौकीदार पर फायरिंग की. गनीमत रही कि उसको गोली नहीं लगी. गोलीबारी के दौरान चौकीदार ने भागकर अपनी जान बचाई. वारदात के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को भी फोन किया था. लेकिन पुलिस को आने में करीब 20 मिनट का वक्त लगा और तब तक अपराधी भाग चुके थे.

ये भी पढ़ें- Bettiah News: बेतिया में अब नहीं बचेगा कोई अपराधी! पुलिस ने किया बड़ा काम

दूसरी ओर मोतिहारी पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिस की एक गाड़ी को स्टार्ट करने के लिए ग्रामीणों की मदद लेनी पड़ी. घटना हरसिद्धि के गोविंदापुर गांव की है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस यहां एक बदमाश को पकड़ने के लिए आई थी. छापेमारी के दौरान पुलिस की गाड़ी स्टार्ट नहीं हो रही थी. जिसके चलते गांववालों ने धक्का लगाकर गाड़ी को स्टार्ट किया. उसी समय किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं इस घटना पर मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने जांच का आदेश दिए हैं.

रिपोर्ट- पंकज कुमार

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news