Dumka News: आरोपी ने व्हाट्सअप ग्रुप पर मंडल मुर्मू का सिर काटने वाले को इनाम देने की घोषणा की थी. जैसे ही यह मैसेज वायरल हुआ, पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
Trending Photos
Dumka News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावक रहे शहीद सिदो-कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं. इसे लेकर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच व्हाट्सअप ग्रुप में उनको जान से मारने की बात चलने लगी. एक युवक ने व्हाट्सअप ग्रुप में मंडल मुर्मू के सिर काटने वाले को इनाम देने की घोषणा कर दी. जब यह मैसेज वायरल हो हुआ तो पुलिस हरकत में आ गई. दुमका पुलिस ने इस मामले में मफ्फसील थाना क्षेत्र के चांदडीह गांव से एक युवक को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए युवक ने इस मैसेज को वायरल किया था. पुलिस अब उससे पूछताछ करने में जुटी है.
दरअसल, कुछ दिन पहले ही सिदो-कान्हू के वंशज मंगल मुर्मू ने बीजेपी का दामन थामा था, जो बहरेठ विधानसभा से चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावक भी थे. जिसके बाद व्हाट्सअप ग्रुप में पेपर की कटिंग लगाकर प्रतिक्रिया आ रही थी. उसी ग्रुप से जुड़े सावन हांसदा नामक युवक ने प्रतिक्रिया देते हुए मंगल मुर्मू पर गलत टिप्पणी करते हुए गला काटने वालों को 50 लाख इनाम देने की बात लिख कर सनसनी फैला दी थी.
ये भी पढ़ें- पति गया मंदिर तो पत्नी ने 3 बच्चों समेत कर ली खुदकुशी, सामने आई यह बड़ी वजह
इस मामले में राजनीति शुरू होने से पहले ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के द्वारा टीम बनाकर तुरंत कार्रवाई करते हुए उस युवक को हिरासत में लिया गया है. पुलिस युवक से उसकी मंशा को लेकर पूछताछ कर रही है और विधि संवत कार्रवाई करने की बात कर रही है. पुलिस अधीक्षक ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि इस तरह का मामला जब संज्ञान में आया तो तुरंत टीम बनाकर कार्रवाई की गई. पुलिस पूरे मामले की जांच करके विधि-संवत कार्रवाई करेगी. वहीं आरोपी ने कहा कि उसकी मंशा उस तरह की नहीं थी. व्हाट्सअप ग्रुप में किसी के द्वारा पेपर कटिंग डाली गई थी. जिसके बाद उसके द्वारा इस तरह की बात लिखी गई.
रिपोर्ट- सुबीर चटर्जी
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!