Dumka Murder Case: दुमका में छात्रा को जिंदा जलाने के बहुचर्चित केस के दोनों आरोपी दोषी करार, 28 मार्च को सुनाई जाएगी सजा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2164761

Dumka Murder Case: दुमका में छात्रा को जिंदा जलाने के बहुचर्चित केस के दोनों आरोपी दोषी करार, 28 मार्च को सुनाई जाएगी सजा

Dumka Murder Case: झारखंड के दुमका में 2022 में 12वीं की छात्रा पर पेट्रोल उड़ेलकर उसे जिंदा जलाने के बहुचर्चित कांड के दोनों आरोपियों शाहरुख हुसैन और मो. नईम अंसारी उर्फ छोटू को जिले की स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने दोषी करार दिया है.

दुमका में छात्रा को जिंदा जलाने के बहुचर्चित केस के दोनों आरोपी दोषी करार,

दुमका: Dumka Murder Case: झारखंड के दुमका में 2022 में 12वीं की छात्रा पर पेट्रोल उड़ेलकर उसे जिंदा जलाने के बहुचर्चित कांड के दोनों आरोपियों शाहरुख हुसैन और मो. नईम अंसारी उर्फ छोटू को जिले की स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने दोषी करार दिया है. 28 मार्च को दोनों की सजा के बिंदु पर सुनवाई होगी. 

छात्र पर पेट्रोल उड़ेलकर युवक ने लगा दी थी आग
बता दें कि यह वारदात 23 अगस्त 2022 को दुमका शहर के जरूवाडीह में हुई थी. आरोप है कि 12वीं की नाबालिग छात्रा अपने घर में सोई थी, तब शाहरुख हुसैन ‍‍व छोटू उर्फ नईम ने खिड़की से उस पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी थी. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए रिम्स रांची ले जाया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया था.

आरोपी छात्र पर जबरन बातचीत करने का डालता था दबाव 
उसने अपने फर्द बयान में आरोपियों का नाम लिया था. इनमें से एक आरोपी शाहरूख उस पर जबरन बातचीत करने का दबाव डालता था. इनकार करने पर उसने अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. वहीं इस मामले में स्पीडी ट्रायल में कुल 51 लोगों की गवाही हुई और उसका क्रॉस एग्जामिनेशन किया गया.

यह भी पढ़ें- Jharkhand: 'फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल ऑफ झारखंड' में आदिवासियों को प्रतिनिधित्व नहीं मिलने पर विवाद, 15 मार्च को जारी हुई थी अधिसूचना
 
झारखंड हाईकोर्ट ने भी इस पर स्वतः संज्ञान लिया
इसके आधार पर प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश पॉक्सो रमेश चंद्रा की अदालत ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को दोषी करार दिया. बता दें कि इस मामले की गूंज पूरे देश भर में हुई थी. झारखंड हाईकोर्ट ने भी इस पर स्वतः संज्ञान लिया था.

यह भी पढ़ें- Jharkhand Politics: 'हर कोई हेमंत सोरेन नहीं हो सकता', झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़ने को लेकर सुप्रिया भट्टाचार्य का सीता सोरेन पर निशाना

Trending news