Bokaro News: वेदांता ग्रुप की कंपनी ESL स्टील के गेट पर धरना प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1981291

Bokaro News: वेदांता ग्रुप की कंपनी ESL स्टील के गेट पर धरना प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Bokaro News: बांनगड़िया थाना प्रभारी के भी सिर पर गंभीर चोट आई है. धरना प्रदर्शन में शामिल विस्थापित भी चोटिल हुए है. 

बोकारो में लाठीचार्ज

Bokaro News: झारखंड के बोकारो के चंदन क्यारी स्थित बनगाड़ियां थाना क्षेत्र में विस्थापितों और वेदांता इलेक्ट्रो स्टील के सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प के बाद लाठीचार्ज हुई. दरअसल, पूर्व में घोषित कार्यक्रम के तहत झारखंड भाषा संघर्ष समिति के बैनर तले यहां के स्थानीय विस्थापितों ने नियोजन समेत 9 सूत्री मांग को लेकर वेदांत इलेक्ट्रो स्टील के मुख्य गेट के समक्ष धरना दे रहे थे. 

इसी बीच वेदांत इलेक्ट्रो स्टील के सुरक्षाकर्मी और धरना दे रहे. इस दौरान विस्थापितों के बीच बहस हुई और यह बहसबाजी झड़प में तब्दील हो गई. जिसके बाद दोनों ओर से पत्थरबाजी और लाठीचार्ज हुआ. इस बीच स्थानीय प्रशासन भी पहुंचा था, जिस पर विस्थापितों का गुस्सा इतना भड़क गया कि चंदनक्यारी सीओ की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दिया. 

ये भी पढ़ें:पड़ोसी ने नाबालिग लड़की के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी ने बहला-फुसलाकर घर में बुलाया

वहीं, बांनगड़िया थाना प्रभारी के भी सिर पर गंभीर चोट आई है. धरना प्रदर्शन में शामिल विस्थापित भी चोटिल हुए है. जिसमें कुछ महिलाओं के सिर में गंभीर चोटें आई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. ताकि माहौल को सामान्य किया जा सके.

ये भी पढ़ें:मरीज की मौत के बाद एंबुलेंस चालक को पीटा, होमगार्ड के जवान के साथ भी मारपीट

रिपोर्ट: मृत्युंजय मिश्रा

Trending news