धनबाद रेल मंडल से होकर गुजरेगी होली स्पेशल की 22 जोड़ी ट्रेन, यात्रियों को होगा फायदा
Advertisement

धनबाद रेल मंडल से होकर गुजरेगी होली स्पेशल की 22 जोड़ी ट्रेन, यात्रियों को होगा फायदा

Holi Special Trains: धनबाद जंक्शन से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेन इंदौर हावड़ा एक्सप्रेस अप डाउन, बाड़मेर हावड़ा अप डाउन, कटिहार रांची अप डाउन, रांची गोरखपुर अप डाउन, रांची जयनगर अप डाउन, रांची पूर्णिया अप डाउन, टाटा सहरसा अप डाउन, टाटा बरौनी अप डाउन, टाटा बरौनी वीकली स्पेशल, सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस तथा गोमो होकर पटना दुर्ग एक्सप्रेस अप डाउन चलेगी.

धनबाद रेल मंडल से होकर गुजरेगी होली स्पेशल की 22 जोड़ी ट्रेन, यात्रियों को होगा फायदा

धनबाद: धनबाद रेल मंडल से होकर होली स्पेशल लगभग 22 जोड़ी ट्रेन का प्रारंभ की गई है. जिसमें धनबाद जंक्शन से 20 जोड़ी ट्रेन गुजरेगी. वही दो जोड़ी ट्रेन भाया चंद्रपुरा, गोमो, कोडरमा होकर जाएगी. उत्तर प्रदेश, राजस्थान मध्य प्रदेश, दिल्ली, दक्षिण भारत समेत उत्तर बिहार की ट्रेन होली स्पेशल बनाकर चलाई जा रही है.

सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार ने बताया कि होली स्पेशल को 22 जोड़ी ट्रेन धनबाद जंक्शन से होकर गुजरने वाली है. यह सभी ट्रेन इंदौर हावड़ा एक्सप्रेस अप डाउन, बाड़मेर हावड़ा अप डाउन, कटिहार रांची अप डाउन, रांची गोरखपुर अप डाउन, रांची जयनगर अप डाउन, रांची पूर्णिया अप डाउन, टाटा सहरसा अप डाउन, टाटा बरौनी अप डाउन, टाटा बरौनी वीकली स्पेशल, सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस तथा गोमो होकर पटना दुर्ग एक्सप्रेस अप डाउन चलेगी. पैसेंजर की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ और जीआरपी की समन्वय सुरक्षा के साथ यात्रियों की सुरक्षा का दायित्व निभाएंगे.

धनबाद के एसआरपी मनोज ने बताया कि होली स्पेशल को लेकर धनबाद जंक्शन एवं अन्य स्टेशनों पर राजकीय पुलिस और आरपीएफ की मदद से पोर्टल शिकायत के माध्यम से निवारण किया जाएगा. साथ ही नशा खुराना के खिलाफ राजकीय रेल पुलिस सभी स्टेशन पर मस्तानी के साथ निगरानी करेंगे.

इनपुट- जी बिहार झारखंड ब्यूरो

ये भी पढ़िए-  Holi 2024: बिहार का होली मसाला, क्या है बिहार में मनाई जाने वाली ये परंपरा?

 

Trending news