Dhanbad News: वाह रे सिस्टम! कार्रवाई नहीं... घूस मांगने वाले कर्मचारी को मिला प्रमोशन, सालभर से आवेदक परेशान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2618831

Dhanbad News: वाह रे सिस्टम! कार्रवाई नहीं... घूस मांगने वाले कर्मचारी को मिला प्रमोशन, सालभर से आवेदक परेशान

Dhanbad News: धनबाद के प्रखण्ड अंचल कार्यालयों में इन दिनों भ्रष्टाचार बिचौलिए हावी हो गए हैं. किसी  तरह के प्रमाण पत्रों से लेकर जमीन म्यूटेशन तक कामों के लिए के आवेदक को कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. बता दें कि धनबाद जिले के बाघमारा अंचल में जमीन का म्यूटेशन कराने के लिए कन्हैया सिंह रैयत एक साल से चक्कर लगाया रहे हैं.

Dhanbad News: वाह रे सिस्टम! कार्रवाई नहीं... घूस मांगने वाले कर्मचारी को मिला प्रमोशन, सालभर से आवेदक परेशान

Dhanbad News: धनबाद के प्रखण्ड अंचल कार्यालयों में इन दिनों भ्रष्टाचार बिचौलिए हावी हो गए हैं. किसी  तरह के प्रमाण पत्रों से लेकर जमीन म्यूटेशन तक कामों के लिए के आवेदक को कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. बता दें कि धनबाद जिले के बाघमारा अंचल में जमीन का म्यूटेशन कराने के लिए कन्हैया सिंह रैयत एक साल से चक्कर लगाया रहे हैं, लेकिन जमीन म्यूटेशन नही हो पाया है. जमीन म्यूटेशन के लिए हल्का 10 के कर्मचारी विनोद सिन्हा द्वारा 7 डिसमिल जमीन के म्यूटेशन के बदले खुद के लिए 8 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई.

यह भी पढ़ें:  बिहार को PM मित्र मेगा टेक्सटाइल योजना में नहीं मिली जगह,RJD ने गिरिराज सिंह को घेरा

हालांकि रैयत ने रिश्वत मांगने की पूरी बात को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. जिसके बाद रिश्वत मांगने की बातचीत का ऑडियो पुराने अंचल अधिकारी रविभूषण और नए अंचल अधिकारी बालकिशोर महतो को सुनाकर कार्रवाई और अपने जमीन म्यूटेशन कराने की मांग की, लेकिन रिश्वत मांगने वाले हल्का कर्मचारी पर कार्रवाई के बदले उसका प्रमोशन कर अंचल निरीक्षक बना दिया गया. ऐसे में रैयत ने रिश्वत मांगने वाले ऑडियो को अब वायरल कर दिया है.

यह भी पढ़ें: हिंद महासागर में आरा की जमीन! 14 प्रखंड के 45,000 प्लॉट का लोकेशन 1200 KM दूर

वहीं बाघमारा अंचल कार्यालय के भ्रष्ट सिस्टम से हारे हुए रैयत अब गलत कदम उठाने की बात कह रहे हैं. ऐसे में अगर वह कोई गलत कदम उठाते हैं, तो इसका जिम्मेदार रिश्वत मांगने वाले अंचल निरीक्षक और सीओ की होने की बात कह रहे है. दरअसल, पीड़ित रैयत कन्हैया सिंह ने कहा कि 19 जनवरी 2024 को बाघमारा अंचल कार्यालय में जमीन म्यूटेशन के लिए आवेदन किया था. बड़ा पांडेडीह मौजा में खाता नम्बर 17 प्लाट 453 में 7 डिसमिल जमीन उनकी मां इंदु कुमारी के नाम से लिया था. 1 साल से म्यूटेशन के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 27 जनवरी तो छोड़िए... इतने दिनों तक नहीं मिलेगी ठंड से राहत! 8 जिलों में अलर्ट जारी

जमीन के बदले हल्का 10 कर्मचारी विनोद सिन्हा द्वारा 8 हजार रुपया रिश्वत मांगा गया. रिश्वत माँगने का सबूत पुराने सीओ रविभूषण को सुना कार्रवाई का मांग किए तो आश्वासन दिया गया इसे आगे नही बढ़ाये म्यूटेशन कर दिया जाएगा. चुनाव के दौरान सीओ रविभूषण का ट्रांसफर हो गया. वहीं रिश्वत मांगने वाला हल्का कर्मचारी को प्रमोशन देकर अंचल निरीक्षक बना दिया गया. नए सीओ बालकिशोर महतो से भी जमीन म्यूटेशन और रिश्वत मांगने वाले अंचल निरीक्षक पर कार्रवाई की मांग किए, लेकिन जमीन म्यूटेशन को लेकर कार्रवाई नहीं किया जा रहा. अब ऐसे में थक गए हैं, कोई गलत कदम उठा लेंगे. जिम्मेदार सीओ और अंचल निरीक्षक होगा.

यह भी पढ़ें: Jamtara: 10 करोड़ की ठगी...415 साइबर क्राइम...2700 पीड़ित, ढाई लाख मैसेज का रिकॉर्ड

जबकि, इस मामले में सीओ बाल किशोर महतो कह रहे है कि वायरल ऑडियो संज्ञान में नही है. जांच कर नियम संवत कार्रवाई की जाएगी. रिश्वत मांगने का ऑडियो पुराना है, इसको लेकर आवेदन मिला है. ऑडियो उनके संज्ञान में नही है. उन्हें इसके बारे में अन्य कर्मियों ने बताया है. जांच कराया जायेगा, इसके बाद ही कुछ कह सकते हैं.

यह भी पढ़ें: रेस्टोरेंट की आड़ में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, कमरे से आपत्तिजनक सामान बरामद

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news