पानी के प्लांट पर करंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों ने किया हंगामा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1321081

पानी के प्लांट पर करंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों ने किया हंगामा

राहुल कुमार पानी प्लांट में काम करता था. शुक्रवार को तकरीबन 2:00 बजे राहुल कुमार पानी प्लांट पर गया था. पानी प्लांट पर पानी का मोटर जैसे ही स्टार्ट किया. उसी दौरान अचानक बिजली के चपेट में आ गया.

पानी के प्लांट पर करंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों ने किया हंगामा

बेगूसरायः बेगूसराय में करंट के चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव वार्ड नंबर 8 की है. मृतक युवक की पहचान उलाव वार्ड नंबर 3 के रहने रामशंकर पासवान का 20 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है. 

पानी प्लांट का मोटर स्टार्ट करने में लगा करंट
परिजनों ने बताया कि राहुल कुमार पानी प्लांट में काम करता था. शुक्रवार को तकरीबन 2:00 बजे राहुल कुमार पानी प्लांट पर गया था. पानी प्लांट पर पानी का मोटर जैसे ही स्टार्ट किया. उसी दौरान अचानक बिजली के चपेट में आ गया. बिजली के चपेट में आने से बगल में बने गड्ढे के पानी में राहुल जा गिरा. आनन-फानन में पानी प्लांट पर मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उसे कुछ ही देर में मृत घोषित कर दिया. 

प्लांट मालिक पर लगाए आरोप
परिजनों ने आरोप लगाया है कि करंट की चपेट में आने से राहुल की मौत के बाद पानी प्लांट के मालिक के द्वारा कोई सूचना नहीं दिया और शव को घर पर फेंक कर मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने इस मौत से नाराज होकर शव को अपने साथ ले जाकर पानी प्लांट पर जमकर हंगामा किया. बाद में लोगों ने इसकी सूचना सिंघौल थाने पुलिस को दी मौके पर सिंघौल थाने के पुलिस पहुंचकर किसी तरह मामला को शांत करा कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया.

पुलिस कर रही है कार्रवाई
पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. वही सिंघौल थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मृतक राहुल कुमार पानी प्लांट पर काम करता था. पानी प्लांट का मोटर स्टार्ट करने के दौरान करंट के चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस के द्वारा सारे बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार राहुल कुमार पानी प्लांट पर चालक के रूप में कार्यरत था.

 

Trending news