आग की लपटों ने फर्नीचर दुकान के बगल में एक कोचिंग सेंटर को भी अपनी चपेट में ले लिया, लेकिन अग्निशमन विभाग के दमकल के द्वारा कोचिंग सेंटर में लगे आग पर काबू पाया जा सका है.
Trending Photos
मधुबनी: मधुबनी जिला के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के बाजार में देर रात फर्नीचर की दुकान में आग लगने से लाखों की सम्पति जलकर राख हो गया. फर्नीचर की दुकान में आग लगते देख आस पास के लोग शोर मचाते हुए दौड़े लेकिन लोग जब तक वहा पहुंचते तब तक आग अपना विकराल रूप धारण कर लिया था. आग किस वजह से लगी अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
बता दें कि दुकान में आगलगी की सूचना स्थानीय थाना और अग्निशमन विभाग को दी जिसके बाद अग्निशमन विभाग गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे ,कड़ी मशक्कत करने के बाद फर्नीचर की दुकान में लगी आग पर काबू पाया जा सका लेकिन जब तक आग पर काबू पाते तब तक दुकान में रखे सारे सामान जलकर राख हो गया. फर्नीचर दुकान के मालिक ने बताया कि दुकान में 5 लाख रुपए से अधिक का समान जलकर राख हो गया.
वही आग की लपटों ने फर्नीचर दुकान के बगल में एक कोचिंग सेंटर को भी अपनी चपेट में ले लिया, लेकिन अग्निशमन विभाग के दमकल के द्वारा कोचिंग सेंटर में लगे आग पर काबू पाया जा सका है.
इनपुट- बिंदु भूषण
ये भी पढ़िए- Aloe Vera Benefits: पेट के डाइजेस्टिव सिस्टम को दुरुस्त रखता है एलोवेरा, इस बीमारी में भी है कारगर