Bihar News: नीलामी की जमीन और मकान पर कब्जा दिलाने गए अधिकारियों से उलझे ऋणी, खरीददार का किया ऐसा हाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1282619

Bihar News: नीलामी की जमीन और मकान पर कब्जा दिलाने गए अधिकारियों से उलझे ऋणी, खरीददार का किया ऐसा हाल

Bihar News: दरभंगा जिले में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में नीलामी की जमीन और मकान पर दखल कब्जा दिलाने गए अधिकारियों के साथ कर्ज लेने वाले व्यक्ति के परिवार के लोग जमकर बवाल मचाया.

Bihar News: नीलामी की जमीन और मकान पर कब्जा दिलाने गए अधिकारियों से उलझे ऋणी, खरीददार का किया ऐसा हाल

दरभंगा:Bihar News: दरभंगा जिले में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में नीलामी की जमीन और मकान पर दखल कब्जा दिलाने गए अधिकारियों के साथ कर्ज लेने वाले व्यक्ति के परिवार के लोग जमकर बवाल मचाया. कर्ज लेने वाले सूर्य नारायण राउत और उसके परिजनों ने खरीददार शशि भूषण प्रसाद पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में उन्हें गंभीर चोटें आई. बाद में मौके पर जब पुलिस पहुंची तो कर्जदार उसके साथ उलझ गए.  पुलिस ने इस मामले में कर्जदार सूर्यनारायण राउत समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. 

51 लाख से ज्यादा में खरीदा
जानकारी के अनुसार सूर्य नारायण रावत ने केनरा बैंक से अपनी जमीन और मकान पर लाखों रुपए का लोन लिया था. इस लोन को वे समय पर नहीं चुका पाए जिसकी वजह से बैंक ने उनकी जमीन और मकान को नीलाम कर दिया. इसे समस्तीपुर के दलसिंहसराय के शशि भूषण प्रसाद ने 51 लाख से ज्यादा में खरीदा था. जमीन और मकान पर शशि भूषण प्रसाद को कब्जा दिलाने के लिए केनरा बैंक के अधिकारी और दरभंगा सदर अंचल के सीईओ मौके पर पहुंचे थे.

कर्जदारों का जानलेवा हमला
जमीन और मकान के खरीदार शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि उन्होंने केनरा बैंक की नीलामी में यह जमीन और मकान 51 लाख से ज़्यादा में खरीदा था. बैंक ने इस जमीन और मकान पर उन्हें कब्जा दिलाने के लिए सूचना देकर बुलाया था. लेकिन यहां आए तो कर्जदारों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. 

ये भी पढ़ें- Jharkhand News: नक्सलियों के मंसूबों पर पुलिस ने फेरा पानी, सर्च ऑपरेशन में इतने केन बम बरामद

समाहर्ता के आदेश पर नीलाम की गई जमीन
वहीं, सदर सीओ ने बताया कि केनरा बैंक ने जिला समाहर्ता के आदेश पर नीलाम की गई जमीन का कब्जा दिलाने के लिए अधिकारियों को बुलाया था. लेकिन यहां कर्जदारों ने लड़ाई-झगड़ा शुरू कर दिया और लोगों के साथ मारपीट करने लगे. बाद में पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि अब फिर से जिला समाहर्ता से आदेश दिया जाएगा और कब्जा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी.

Trending news