Bihar Crime: बिहार के बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने देर रात घर के बाहर निकले एक युवक को दो गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. गंभीर हालत में जख्मी युवक को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Trending Photos
बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने देर रात घर के बाहर निकले एक युवक को दो गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. गंभीर हालत में जख्मी युवक को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरी घटना लाखों थाना क्षेत्र के कोठिया धबौली गांव का है.
बताया जाता है कि उपेंद्र राम का 32 वर्षीय पुत्र विजय राम बुधवार की रात करीब 11:30 बजे घर से बाहर शौच के लिए निकला था. तभी गांव के दो युवकों ने उसे दो गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
परिजनों ने बताया कि तीन माह पहले विजय राम के चचेरे भाई ने गांव के दबंग नीतीश राम का चारा काटने से मना कर दिया था. इसको लेकर विजय राम के चचेरे भाई को नीतीश राम चाकू मारा गया था और बीच बचाव करने गए विजय राम को भी मारपीट कर घायल कर दिया. उस मामले में कोई मुकदमा नहीं हुआ था और थाना पर पंचायत कर मामले को सुलझा लिया गया था.
आरोप है कि कल भी गांव में भुंजा बेचने वाले के साथ नीतीश कुमार विवाद कर रहा था. जिस पर विजय राम ने नीतीश कुमार को ऐसा करने से मना किया था. आरोप है कि इन्हीं सब बातों को लेकर रात साढ़े 11 बजे नीतीश अपने साथी गौतम के साथ पहुंचा और जैसे ही विजय राम घर से बाहर निकाला उसे गोली मार दी.
फिलहाल घटना की सूचना पर लाखों थाना पुलिस रात में घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की है. घायल के माता-पिता ने बताया कि पूर्व के विवाद की वजह से ही विजय राम को गोली मारकर जख्मी किया गया है. घटना के बाद से आरोपी फरार है पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
इनपुट- राजीव कुमार
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बीजेपी में तो नहीं जाएंगे सुनील कुमार पिंटू? जेडीयू विधायक ने कर दिया दावा