Begusarai: आपराधिक घटना से नाराज होकर व्यवसाय संघ के प्रतिनिधियों ने की डीएम से मुलाकात, उठाई सुरक्षा की मांग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1456173

Begusarai: आपराधिक घटना से नाराज होकर व्यवसाय संघ के प्रतिनिधियों ने की डीएम से मुलाकात, उठाई सुरक्षा की मांग

बिहार के बेगूसराय में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है. जिस वजह से यहां के व्यवसायियों में भव्य व्याप्त है.

 (फाइल फोटो)

Begusarai: बिहार के बेगूसराय में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है. जिस वजह से यहां के व्यवसायियों में भव्य व्याप्त है. इसी कड़ी में अब लगातार अपराधी घटना से भयभीत होकर व्यवसाई संघ के द्वारा डीएम से मिलकर सुरक्षा की मांग की है. 

व्यवसायियों ने कही ये बात

इसको लेकर व्यवसायियों ने बताया कि बेगूसराय में लगातार अपराधियों के द्वारा व्यवसायियों को टारगेट किया जा रहा है. लेकिन इसके बाद पुलिस प्रशासन उन्हें पकड़ने में कहीं ना कहीं विफल साबित हो रहा है. उन्होंने आगे बताया कि पिछले दिनों लूटपाट के नियत से एक सुरक्षा गार्ड को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद अभी तक अपराधी पुलिस के पकड़ से बाहर है. इन्ही सब मुद्दे को लेकर आज व्यवसाई संघ के द्वारा डीएम से मिलकर सुरक्षा के न्याय की गुहार लगाए हैं. 

उन्होंने कहा कि जब तक जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा मुहैया नहीं की जाएगी तब तक व्यवसाई कैसे दुकान खोलेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दिनों ऑटोमोबाइल पर अपराधियों के द्वारा लूटपाट के नियत से पहुंचे थे, उसी वक्त वहां पर मौजूद एक सुरक्षा गार्ड को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जिसको लेकर उन्होंने उस गार्ड के परिजनों को 10 लाख मुआवजा एवं एक सदस्य को नौकरी की जिला प्रशासन से मांग की है.

वहीं, डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि व्यवसाई और संघ के द्वारा सुरक्षा को मांग को लेकर मिलने आए थे. सभी समस्या को सुना गया है. इन सभी की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा. 

 

Trending news