Trending Photos
मोतिहारी: बिहार में जहरीली शराब से मौत के आंकड़ों से प्रशासन को हिलाकर रख दिया है. यहां प्रदेश में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी प्रशासन की नाक के नीचे जिस तरह से जहरीली और अवैध शराब का खेल जारी है उसने सबको झकझोर कर रख दिया है. आए दिन यहां बड़ी संख्या में जहरीली शराब से मौत का मामला प्रकाश में आता रहा है. एक तरफ जहां बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में जहरीली शराब से संदिग्ध मौत की संख्या कल तक 8 थी आज वह बढ़कर 20 से ज्यादा हो गई है.
अब प्राप्त जानकारी के अनुसार मोतिहारी में जहरीली शराब से मरनेवालों की संख्या 22 हो गई है. प्रशासन ने हालांकि अभी तक 6 लोगों के मौत की ही पुष्टि की है. इस मामले में 7 लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. इस जहरीली शराब को पीने के बाद जिन लोगों की तबीयत बिगड़ी उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान शराब पीने वाले कई लोगों ने दम तोड़ दिया.
इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. लगातार यहां मृतकों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बता दें कि इस मामले में मोतिहारी के एसपी ने संज्ञान लेते हुए दो अधिकारियों को सस्पेंड भी कर दिया है. साथ ही चार चौकीदारों को निलंबित किया गया है.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज में मानवता शर्मसार, किशोरी के साथ 3 लड़कों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
बता दें कि मृतकों में सुगौली थाना, पहाड़पुर थाना, हरसिद्धि थाना और तुरकौलिया थाना क्षेत्र के लोग शामिल हैं. ऐसे में इन सभी थाना क्षेत्र के चौकीदारों को निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून में सोशोधन किया गया है जिसके तहत अब शराब पीते पकड़े जाने पर दो हजार से 5000 तक का जुर्मान भरने का प्रावधान है. ऐसे में अपराधी अगर दंड भुगतने में विफल रहा तो उसे एक महीने की जेल होगी. वहीं दूसरी बार शराब का सेवन करते पकड़े जाने पर उसे एक साल की सजा का प्रावधान है.