Bihar News: पटना में अपराधी बेलगाम, बुजुर्ग पर किया तलवार से वार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1315681

Bihar News: पटना में अपराधी बेलगाम, बुजुर्ग पर किया तलवार से वार

मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र के 77 नंबर गेट के समीप का  है. यहां पर एक बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. अपराधियों के द्वारा बुजुर्ग पर तलवार से हमला कर दिया गया. जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

(फाइल फोटो)

Patna: बिहार के पटना में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. जिसके कारण पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. हाल ही में पटना के दीघा में एक बुजुर्ग पर तलवार से हमला कर दिया. जिससे बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई. हालांकि मौके पर पहुंचे दीघा थाना अध्यक्ष और डीएसपी समेत तमाम पदाधिकारियों ने मामले की जांच की. जिसके बाद छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. 

तलवार से किया वार
पूरा मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र के 77 नंबर गेट के समीप का  है. यहां पर एक बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. अपराधियों के द्वारा बुजुर्ग पर तलवार से हमला कर दिया गया. जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बुजुर्ग को आनन फानन में पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

दो अपराधियों को किया गिरफ्तार
इस घटना के बाद दीघा थानाध्यक्ष और डीएसपी समेत तमाम पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच की. वहीं, अपराधियों को पकड़ने के लिए जगह जगह छापेमारी की गई. पुलिस ने छापेमारी में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी जिसने तलवार से हमला किया था वह मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. इसके अलावा दूसरा आरोपी उसका भाई है जो कि घटना के बाद सबूतों को छुपाने का काम कर रहा था. इसे लेकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई थी. 

वहीं, इससे पहले भी बीती रात को दीघा इलाके में अंधाधुंध फायरिंग की घटना सामने आई थी. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस तरह की आपराधिक घटनाओं के पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं पटना में अपराधी बेलगाम होकर अपराध कर रहे हैं.

ये भी पढ़िये: Junior Doctors Strike: बिहार के जूनियर डॉक्‍टरों के हड़ताल का दूसरा दिन, जानें क्या है उनकी मांग

Trending news