Bihar Crime: बेखौफ 3 अपराधियों ने लूटपाट के दौरान ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर की हत्या, एक अपराधी की हुई मौत, दो फरार
Advertisement

Bihar Crime: बेखौफ 3 अपराधियों ने लूटपाट के दौरान ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर की हत्या, एक अपराधी की हुई मौत, दो फरार

Bihar Crime: सहरसा में लूटपाट के दौरान बेखौफ अपराधियों ने एक ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं भागने के दौरान चलती ट्रक की चपेट में आने से एक अपराधी की मौके पर मौत हो गई. 

Bihar Crime: बेखौफ 3 अपराधियों ने लूटपाट के दौरान ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर की हत्या, एक अपराधी की हुई मौत, दो फरार

सहरसाः बिहार के सहरसा में लूटपाट के दौरान बेखौफ अपराधियों ने एक ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं भागने के दौरान चलती ट्रक की चपेट में आने से एक अपराधी की मौके पर मौत हो गई. मृतक ट्रक ड्राइवर की पहचान गोपालगंज जिले का रहने वाले सिपाही साह के रूप में की गई है. जबकि ट्रक की चपेट में आए मृतक अपराधी की पहचान रौशन कुमार के रूप में की गई है जो सदर थाना क्षेत्र के कहरा ब्लॉक का रहने वाला था. 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि देर रात कहरा ब्लॉक स्थित एक ट्रांसपोर्ट में ट्रक ड्राइवर अपनी ट्रक खड़ी करके सो रहा था. इसी दौरान हथियार से लैस तीन की संख्या में आए अपराधियों ने ट्रक के ड्राइवर को गेट खोलने के लिए कहा, लेकिन ट्रक ड्राइवर ने गेट नहीं खोला और अपनी जान बचाने के लिए ट्रक स्टार्ट कर वहां से भागने लगा. 

जिसके बाद ट्रक के पायदान पर लटके अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर को गोली मार दी, लेकिन गोली लगने के बावजूद भी ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर भागता रहा. इस दौरान अनियंत्रित ट्रक एक घर और मंदिर को तोड़ता हुआ रुक गया और ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं ट्रक के पायदान पर लटके अपराधी की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. 

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक ट्रक ड्राइवर और मृतक अपराधी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पूरे मामले पर सदर थाना अध्यक्ष श्री राम सिंह ने बताया कि लूटपाट के दौरान ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या की गई है. जबकि इसी दौरान ट्रक के चपेट में आने से एक अपराधी की मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस अन्य अपराधियों की तलाश कर रही है.
इनपुट- विशाल कुमार 

यह भी पढ़ें- Land For Job Scam Case: लालू यादव का बुरा वक्त! कल सत्ता गई आज ED करेगी पूछताछ

Trending news