BPSC 70th CCE: फर्जी सूचनाएं फैलाने वालों के खिलाफ बिहार लोक सेवा आयोग अब सख्ती के मूड में दिख रहा है, जब छात्रों पर लाठी चार्ज हो गई और पूरा रायता फैल गया. आयोग को इस बारे में पहले से सतर्क रहना चाहिए था. इतनी बड़ी परीक्षा के आयोजन को लेकर फुलप्रूफ सावधानी बरतनी चाहिए थी.
Trending Photos
BPSC 70th CCE 2024: BPSC 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर हाल ही में पटना में बवाल हो गया था और आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों के खिलाफ पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा था. आयोग का मानना है कि यह सब फर्जी सूचनाओं के प्रवाह के चलते हुआ था. आयोग अब फर्जी सूचना देने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने जा रहा है. आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने कहा है कि ऐसी फर्जी सूचनाएं फैलाने वालों के खिलाफ पहले तो नोटिस जारी की जाएगी और बाद में उन्हें आयोग की ओर से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. फर्जी सूचनाओं को लेकर आयोग की ओर से यह बड़ा एक्शन माना जा रहा है.
READ ALSO: BPSC विवाद के बीच आयोग ने कर दिया साफ, परीक्षा की तारीख में नहीं होगा बदलाव
बता दें कि BPSC 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 13 दिसंबर, 2024 को आयोजित की जाने वाली है. सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म से इस परीक्षा को लेकर एक सूचना वायरल हो रही है, जिसमें बताया जा रहा है, '6 दिसंबर, 2024 से परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किया गया था. उसे तत्काल प्रभाव से अमान्य घोषित किया जाता है एवम् परीक्षा का प्रवेश-पत्र पुनः जारी किया जाएगा तथा अभ्यर्थियों के कतिपय मांगों को आयोग द्वारा स्वीकार करने की भी बात की गई है.'
अब आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई का कहना है कि परीक्षा से संबंधित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि यह जो सूचना फैलाई जा रही है, उसका आयोग से कोई लेना देना नहीं है और यह बीपीएससी स्तर से प्रकाशित नहीं की गई है. ये सभी तथ्य बिल्कुल निराधार हैं.
उन्होंने कहा कि ऐसी सूचना फैलाने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. ऐसे लोगों की पहचान कर आयोग द्वारा संचालित परीक्षाओं से आजीवन प्रतिबंधित करने की कार्रवाई भी की जा रही है.
READ ALSO: BPSC 70th CCE Exam के अभ्यर्थी दें ध्यान, एक गलती और परीक्षा केंद्र में एंट्री बैन
उनका यह भी कहना है कि आयोग कोई भी सूचना अपने आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित करता है. फिर भी अभ्यर्थी किसी भी फर्जी सूचना को आयोग के वेबसाइट पर जांच किए बिना सही मान लेते हैं और दिग्भ्रमित हो जाते हैं.
बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने अभ्यर्थियों से अपील की कि भविष्य में किसी भी सूचना की पुष्टि के लिए सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट चेक करें और तब ही किसी नतीजे पर पहुंचें.