Bihar Board ने जारी किया 2025 का परीक्षा कैलेंडर, 1 फरवरी से शुरू होंगे 12वीं के Exam
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2549943

Bihar Board ने जारी किया 2025 का परीक्षा कैलेंडर, 1 फरवरी से शुरू होंगे 12वीं के Exam

Bihar Board Exam 2025: इंटरमीडिएट में टॉपर को 2 लाख रुपये मिलेंगे तो वहीं सेकेंड टॉपर को डेढ़ लाख रुपए मिलेंगे. तीसरे स्थान पर रहने वाले को एक लाख रुपये मिलेंगे. मैट्रिक में टॉप 10 में स्थान रहने वाले को अगले 2 वर्ष के लिए प्रति महीने ₹2000 दिए जाएंगे.

प्रतीकात्मक

Bihar Board Exam Date Sheet: बिहार बोर्ड ने अगले साल यानी 2025 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर का प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 2025 के परीक्षा कैलेंडर को जारी किया. इस दौरान उन्होंने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा की तारीख भी बता दीं. उन्होंने बताया कि 1 फरवरी से इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू होंगी और 15 फरवरी 2025 तक चलेंगी. वहीं मैट्रिक यानी 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी तक चलेगी. मार्च अथवा अप्रैल के दौरान रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद सप्लीमेंट्री तथा विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

मई से जून के दौरान सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी हो जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी डीएलएड शिक्षण संस्थान में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन आगामी 27 फरवरी 2025 को किया जाएगा. आईटीआई की भाषा विषय की परीक्षा 25 और 26 अप्रैल को होगा, सिमुलतला वाशी विद्यालय के लिए कक्षा 11 में कक्षा की परीक्षा 25 जून को किया जाना है. कक्षा 6 के लिए परीक्षा 17 अक्टूबर 2025 और मुख्य परीक्षा 20 दिसंबर 2025 को होगा, 2025 में मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा होगी उसमें भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए जो भी पुरस्कार की योजना

ये भी पढ़ें- CLAT 2025 में लॉ प्रेप पटना के छात्रों ने फिर लहराया परचम, नमन को मिला पहला स्थान

2025 से पुरस्कार राशि दुगनी हो जाएगी. इंटरमीडिएट में टॉपर को 2 लाख रुपये मिलेंगे तो वहीं सेकेंड टॉपर को डेढ़ लाख रुपए मिलेंगे. तीसरे स्थान पर रहने वाले को एक लाख रुपये मिलेंगे और चौथे एवं 5वें स्थान के लिए ₹30 हजार, 6वें नंबर से 10वें नबर तक के छात्र-छात्राओं को ₹20 हजार दिये जाएंगे. इसके साथ ही सभी को लैपटॉप मिलेगा. इंटरमीडिएट और मैट्रिक के टॉपर के लिए छात्रवृत्ति योजना में भी 2025 से वृद्धि की जाएगी. मैट्रिक में टॉप 10 में स्थान रहने वाले को अगले 2 वर्ष के लिए प्रति महीने ₹2000 दिए जाएंगे. इंटरमीडिएट के टॉप 5 के लिए भी छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाई गई है, अपने प्रति माह ₹2500 रु दी जाएगी.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news