Buxar Latest News: बक्सर में एक महिला की खंभे से बांधकर पिटाई का मामला सामने आया है. चौकीदार पर आरोप है कि उसने अपने बेटे के साथ मिलकर महिला की पिटाई की है.
Trending Photos
Buxar News: बिहार के बक्सर जिला से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक चौकीदार खुद जज बन गया और एक महिला को तालिबानी सजा दिया है. घटना जिला के कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र के छतनवार गांव की है.
छतनवार गांव में एक चौकीदार और उसके बेटे समेत गांव के लोगों ने एक महिला को तालिबानी सजा दी है. तालिबानी सजा देने के बाद चौकीदार के बेटे ने महिला के फोटो पर अश्लील बातें लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
महिला को खंभे से बांधकर पिटाई
बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला का बेटा का गांव की एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग में फरार हो गया था. इसके बाद चौकीदार खुद जज बनकर महिला को सजा दिया है. महिला को गांव के सार्वजनिक स्थल के बिजली के खम्भे में बांधकर तालिबानी सजा देते हुए जमकर पिटाई की.
यह भी पढ़ें:Patna Metro Countdown: इंतजार के 248 दिन फिर शानदार सफर पर निकलेंगे पटनावासी
घटना सोशल मीडिया पर वायरल
चौकीदार समेत कई लोगों ने यही नहीं रुके पीड़ित महिला के घर जाकर भी अन्य सदस्यों के साथ मारपीट किया. महिला का बस इतना ही कुसूर था कि उसका बेटा गांव के एक युवती से प्रेम करता था. उसके साथ 3 दिसंबर को फरार हो गया हैं. इसी को लेकर चौकीदार और उसके बेटे समेत कई लोगों ने महिला के साथ मारपीट कर अभद्र टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
रिपोर्ट: अजय कुमार राय
यह भी पढ़ें:बेगूसराय के प्रिंसिपल मोहम्मद अम्मार अंसारी ने महिला टीचर का बाथरूम में बनाया VIDEO
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!