Bihar Weather News: ठंड का मौसम नजदीक, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में छाए रहेंगे बादल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1015003

Bihar Weather News: ठंड का मौसम नजदीक, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में छाए रहेंगे बादल

मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार, राजधानी के न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री की कमी आई है. इसके साथ ही अगले 3 से 4 दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं, आज यानि मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है. 

ठंड का मौसम नजदीक. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna: Bihar Weather Update: बिहार में ठंड का मौसम नजदीक है. सूबे में पछुआ हवा का प्रभाव बढ़ने से तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. प्रदेश में बीते 72 घंटों के दौरान तापमान में तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, ट्रफ रेखा की तीव्रता कम होने से बिहार के सभी हिस्सों में मानसून शुष्क हो रहा है, जिसके चलते हल्की हवा भी ठंड का एहसास करा रही है.

मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार, राजधानी के न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री की कमी आई है. इसके साथ ही अगले 3 से 4 दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं, आज यानि मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है. 

ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: पश्चिमी हवाओं के साथ ठंड दे रही दस्तक, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना

हालांकि, 29 अक्टूबर तक प्रदेश का मौसम सामान्य तौर पर शुष्क रहेगा. इस दौरान सामान्‍य तौर पर बारिश के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग की मानें तो राज्य में पछुआ हवा के बढ़ते प्रभाव के कारण सुबह और रात में लोगों को हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. 

वहीं, राज्य में सोमवार सुबह की शुरूआत धूंध व हल्के कोहरे के साथ हुई. दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला और राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से तेज बारिश देखने को मिली. इस दौरान बिहार के सीतामढ़ी के पुपरी में 34.2, पटना में 31, गया में 30.8, भागलपुर में 30.4 और मुजफ्फरपुर में 28.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. हल्के कोहरे के साथ ठंड के मौसम की औपचारिक दस्तक का अहसास होने लगा है. 

Trending news