SpiceJet Flight:पटना में उड़ान भरते ही स्पाइसजेट विमान हादसे का शिकार, यात्रियों में मचा हाहाकार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1225579

SpiceJet Flight:पटना में उड़ान भरते ही स्पाइसजेट विमान हादसे का शिकार, यात्रियों में मचा हाहाकार

Patna-Delhi SpiceJet Flight: बिहार के पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरे स्पाइसजेट विमान के इंजन में रविवार को टेकऑफ के तुरंत बाद आग लग गई. आग का पता चलते ही विमान को पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग करवा दी गई.

SpiceJet Flight:पटना में उड़ान भरते ही स्पाइसजेट विमान हादसे का शिकार, यात्रियों में मचा हाहाकार

पटनाः SpiceJet Flight: बिहार के पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरे स्पाइसजेट विमान के इंजन में रविवार को टेकऑफ के तुरंत बाद आग लग गई. आग का पता चलते ही विमान को पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग करवा दी गई. एयरपोर्ट प्रशासन ने विमान में बैठ सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. जानकारी के अनुसार टेक ऑफ के तुरंत बाद कम ऊंचाई पर ही पक्षी के टकराने से विमान में आग लगी थी. स्पाइसजेट विमान ने घटना को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया है और बर्ड हिट को वजह बताया है. एयरपोर्ट प्रशासन की ओर हादसे की उच्चस्तरीय जांच चल रही है.

डीजीसीए ने शुरू की घटना की जांच
एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार डीजीसीए ने स्पाइसजेट विमान हादसे की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में बर्ड हिट की वजह से इंजन में आग लगने की आशंका जताई थी. पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने तकनीकी जांच के आदेश दिए हैं. विमान में कुल 185 यात्री सवार थे, किसी को जानमान का नुकसान नहीं पहुंचा है.
क्या था घटना का पूरा मामला
पटना के एसएसपी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जैसे ही विमान ने उड़ान भरी उसके कुछ ही देर बाद उसके एक इंजन से धुआं उठता दिखाई दिया. एयरपोर्ट प्रशासन ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान की एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.

यात्रियों ने फोन कर दी घटना की सूचना
पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पटना से दिल्ली फ्लाइट ने जैसे ही एयरपोर्ट से टेक-ऑफ किया. उसके बाएं तरफ के इंजन में आग पकड़ ली. फुलवारीशरीफ इलाके में लोगों ने उड़ते विमान से धुआं उठते हुए देखा, तो तुरंत जिला प्रशासन और एयरपोर्ट को फोन करके सूचित किया. फिर फ्लाइट को वापस पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया. स्थानीय लोगों ने उड़ते विमान में आग का वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़िए- JEE Main exam 2022: 20 जून से शुरू हो रहा JEE परीक्षा का पहला सत्र, उम्मीदवार यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

Trending news