बिहार: सिपाही के 8415 पदों के रिजल्ट को लेकर CSBC का ऐलान, बताया कब घोषित होंगे नतीजे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1239041

बिहार: सिपाही के 8415 पदों के रिजल्ट को लेकर CSBC का ऐलान, बताया कब घोषित होंगे नतीजे

Bihar Police Constable Result 2021: 11 नवंबर 2020 को केंद्रीय चयन पर्षद ने सिपाही के 8 हजार 415 पदों के लिए विज्ञापन निकाले और 13 नवंबर से ऑनलाइन आवेदव का काम शुरू हुआ.

नवंबर 2020 में सीएसबीसी ने 8415 पदों के लिए विज्ञापन मंगाए थे

पटना:  Bihar Police Constable Result 2021: बिहार में सिपाही के 8415 पदों के परिणाम जुलाई के आखिर में आएंगे, इस बात की जानकारी केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष केएस द्विवेदी ने दी है. केएस द्विवेदी ने कहा कि जिन 8415 पदों का फिजिकल पूरा हो चुका है उसके लिए फिलहाल स्क्रूटनी चल रही है, जुलाई के अंतिम में परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी यानि बिहार पुलिस को 8415 और नए जवान मिल जाएंगे.

दरअसल, नवंबर 2020 में सीएसबीसी ने 8415 पदों के लिए विज्ञापन मंगाए थे और इसके लिए लिखित परीक्षा के साथ ही फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया को पूरा किया जा चुका है. अब सिर्फ परिणाम का इंतजार है.

एक नजर कॉस्टेबल पद की भर्ती प्रक्रिया पर
11 नवंबर 2020 को केंद्रीय चयन पर्षद ने सिपाही के 8 हजार 415 पदों के लिए विज्ञापन निकाले और 13 नवंबर से ऑनलाइन आवेदव का काम शुरू हुआ.
14 और 21 मार्च 2021 को बिहार भर में इसकी लिखित परीक्षा हुई जिसमें दोनों दिन मिलाकर 10 लाख 20 हजार 471 अभ्यर्थी शामिल हुए.
लिखित परीक्षा के नतीजों में 40 हजार 117 अभ्यर्थी सफल रहे.
इन सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया
ये फिजिकल टेस्ट पटना हाई स्कूल मैदान पर फरवरी महीना में हुआ.

अब अभ्यर्थियों की स्क्रूटनी की जा रही है और जुलाई के आखिर में परिणाम आ जाएंगे. दूसरी ओर सीएसबीसी ने फॉरेस्टर यानि वनपाल के 236 पदों के नतीजे घोषित कर दिए. इसमें 232 अभ्यर्थी सफल रहे. इसी तरह सीएसबीसी ने आज ही वनरक्षी यानि फॉरेस्ट गार्ड (CSBC Forest Guard Result) के नतीजे घोषित किए. इसमें 484 पदों में 472 अभ्यर्थी सफल रहे.

Trending news