Bihar board 10th result 2022: 424597 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से पास, रामायणी राय ने किया टॉप
Advertisement

Bihar board 10th result 2022: 424597 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से पास, रामायणी राय ने किया टॉप

Bihar board 10th result 2022: बता दें कि इस बार का मैट्रिक रिजल्ट पिछले वर्ष, यानी 2021 की तुलना में बेहतर रहा है. पिछले साल की मैट्रिक परीक्षा में कुल 78.17 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता प्राप्त की थी. जबकि, इस वर्ष 79.88 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल घोषित किए गए हैं.

Bihar board 10th result 2022: 424597 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से पास, रामायणी राय ने किया टॉप

Bihar board 10th result 2022: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 के नतीजे गुरुवार को घोषित कर दिए गए हैं. बीएसईबी कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 79.88 फीसदी स्टूडेंट्स ने सफलता प्राप्त की है. वहीं, औरंगाबाद की रामायणी राय ने मैट्रिक परीक्षा में टॉप किया है. रामायणी को कुल 487 अंक प्राप्त हुए हैं. रामायणी पटेल हाई स्कूल औरंगाबाद की छात्रा हैं. बता दें कि इस बार की 10वीं परीक्षा में टॉप 10 में 47 स्टूडेंट्स शामिल हैं. जबकि, टॉप 5 में कुल 8 स्टूडेंट्स ने अपनी जगह बनाई है. 

डिवीजन वाइज ऐसा रहा वर्ष 2022 का मैट्रिक परिणाम 
यदि रिजल्ट को डिवीजन वाइज देखा जाए तो इस बार के मैट्रिक एग्जाम में कुल 424597 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन, यानी प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं. 510411 परीक्षार्थी सेकंड डिवीजन और 347637 स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन से उत्तीर्ण हुए हैं. इस बार की मैट्रिक परीक्षा में 1611099 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी 2022 तक किया गया था. 

पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रहा परिणाम 
बता दें कि इस बार का मैट्रिक रिजल्ट पिछले वर्ष, यानी 2021 की तुलना में बेहतर रहा है. पिछले साल की मैट्रिक परीक्षा में कुल 78.17 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता प्राप्त की थी. जबकि, इस वर्ष 79.88 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल घोषित किए गए हैं. यानी इस वर्ष के परिणाम में 1.71 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, वर्ष 2020 की 10वीं की परीक्षा में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए थे. 

यहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट 
मैट्रिक एग्जाम रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध कराए गए मैट्रिक एग्जाम के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा. अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा. यहां स्टूडेंट अपना रोल नंबर, रोल कोड आदि डिटेल्स का उपयोग करके 10वीं के रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Board 10th Result 2022: मैट्रिक रिजल्ट जारी, टॉप 10 में 47 स्टूडेंट्स

Trending news