Bhojpuri Actress Komal Singh: कोमल सिंह एक भोजपुरी अदाकारा है, जो मूल रूप से भोजपुरी म्यूजिक वीडियो में काम करती है. कोमल सिंह आज के समय में भोजपुरी की जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं. जिन्होंने एक से बढ़कर एक भोजपुरी स्टार के साथ काम किया है. जिसमें- खेसारी लाल यादव, पावर स्टार पवन सिंह, किशनलाल और अन्य कलाकारों के नाम शामिल हैं. भोजपुरी के फैंस को अभिनेत्री के नए म्युजिक वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहता है.
कोमल सिंह बिहार के पटना की रहने वाली है. जिन्होंने अपनी पहचान सोशल मीडिया पर म्युजिक विडियो और रील बनाने से हासिल किया है. वीडियो में कोमल के डांस मूव्स और फेशियल एक्सप्रेशन को लोग काफी पसंद करते हैं.
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली कोमल सिंह के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. कोमल हमेशा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती है. यही वजह है कि कोमल के पोस्ट का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है और इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिलियन में फॉलोअर्स हैं.
भोजपुरी इंडस्ट्री में कोमल सिंह की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है, भोजपुरी फैंस के दिलों में कोमल के हुस्न और खूबसूरती का जादू चढ़ता जा रहा है. खूबसूरती के मामले में कोमल भोजपुरी की दिग्गज अभिनेत्रियों को टक्कर देती है.
कोमल ने भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के साथ कई म्युजिक विडियो में काम किया है. जिसमें से कुछ हैं- यादव जी के झंडा 2, हल्का साउंड, बिहारी पिया, चुड़ी हरियरकी, फोनवा लगावड देवरु और अन्य. इसके साथ ही कोमल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खेसारी लाल यादव के साथ म्यूजिक रील भी शेयर करती रहती है. जो फैंस को काफी पसंद आता है.
कोमल सिंह ने खेसारी लाल यादव के अलावा भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह के साथ भी कई म्यूजिक वीडियो में काम किया है. जिसमें कुछ हैं- टिकुलिया ए राजा, नथिया पs 9गो और अन्य. फैंस को कोमल सिंह और पवन सिंह की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री काफी पसंद आती है. लोग इन दोनों की जोड़ी को स्क्रीन पर देखना काफी पसंद करते हैं.
कोमल सिंह ने खेसारी लाल यादव, पवन सिंह के अलावा कई और भोजपुरी कलाकारों के साथ म्युजिक विडियो में काम किया है. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया और अपना प्यार दिखाया. इसमें से कुछ हैं- प्यारी धनिया, रवाई के कमस, पलंग पे अलंग, हम पहिले डालेम, कमर हिलेला और अन्य.
ट्रेन्डिंग फोटोज़