Ajgaibinath Dham International Airport: बिहार में पटना, गया और दरभंगा के बाद अब भागलपुर के सुल्तानगंज में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जाएगा, जिसके लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है. भागलपुर में बनने जा रहा यह नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट 400 मीटर लंबा और 740 मीटर चौड़ा होगा. राज्य में अभी कुल मिलाकर अभी 15 एयरपोर्ट हैं, जिसमें 3 इंटरनेशनल, 6 डोमेस्टिक, 3 एयरबेल और 3 हवाई पट्टी हैं. अब सरकार का प्रयास है कि इन में से किसी एक हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित किया जाए. जिसके लिए भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाए जाने की कवायद चल रही है.
सरकार का मानना है कि भागलपुर हवाई अड्डा घरेलू है, जो यात्रियों की बढ़ती संख्या के लिहाज से छोटा है. यहां से ट्रांसपोर्टेशन का काम अभी नहीं हो रहा है. इसलिए भागलपुर के सुल्तानगंज में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण किया जाएगा. जिससे न सिर्फ जिला को फायदा होगा, बल्कि ये पूरे राज्य के विकास में असरदार साबित होगा.
मौजूदा स्थिति में बिहार में 3 इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं, पहला राजधानी पटना का जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है. दूसरा बोधगया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा गया और तीसरा दरभंगा हवाई अड्डा है. दरभंगा एयरपोर्ट से घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट दोनों उपलब्ध हैं.
भागलपुर इंटरनेशनल हवाई अड्डे के निर्माण के लिए 855 एकड़ जमीन प्रस्तावित किया गया है. बता दें कि भागलपुर के सुल्तानगंज का नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट 400 मीटर लंबा और 740 मीटर चौड़ा होगा.
भागलपुर हवाई अड्डे के विकास के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) की ओर से साइट विजिट और पूर्व व्यवहार्यता अध्ययन के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 37 लाख 87 हजार 800 रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी.
सुलतानगंज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बनने से भागलपुर के साथ-साथ कई और जिलों को लाभ मिलेगा. जैसे- मुंगेर, खगड़िया, लखीसराय, बांका, जमुई समेत आसपास के जिलों में भी विकास आएगा. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भागलपुर के सुल्तानगंज में बनने वाले हवाई अड्डे का नाम अजगैवीनाथ धाम रखने की बात कही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़