मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई, 2024 को राधिका मर्चेंट साथ हुई. दोनों की शादी में दुनिया भर से बड़ी-बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया. इस शादी में अक्षरा सिंह नहीं पहुंच सकी थी.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी बेहद भव्य अंदाज में संपन्न हुई है. इस शादी में भोजपुरी के कई सुपरस्टार भी शामिल हुए थे. रवि किशन से लेकर खेसारी लाल यादव और पवन सिंह तक ने रौशन बढ़ाई.
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह शादी में नहीं गई. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अंबानी फैमली से माफी मांगी है, जो खूब वायरल हो रही है.
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट से माफी मांगी है. अक्षरा सिंह ने अपने सोशल मीडिया एप्प इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने इस पोस्ट में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की तस्वीर लगाते हुए माफी मांगी.
अक्षरा सिंह ने लिखा कि जिंदगी भर के एडवेंचर के लिए आप दोनों को शुभकामनाएं अनंत और राधिका. पूरे अंबानी परिवार को भी ढेरों शुभकामनाएं और माफी शादी में शामिल न हो पाने की वजह से.
अब अक्षरा सिंह का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि भोजपुरी एक्ट्रेस का ये पोस्ट 17 जुलाई, 2024 का है.
मगर, दो दिन बाद अंबानी फैमली से माफी मांगने का अक्षरा सिंह का पोस्ट सुर्खियों में आ गया है. हालांकि, पोस्ट करने के बाद अक्षरा सिंह ने अपना कमेंट सेक्शन बंद कर दिया है. इस वजह से यूजर कमेंट नहीं कर पा रहे हैं.
बता दें कि अंबानी फैमली ने भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को शादी में आने के लिए इनवाइट किया था, लेकिन किसी वजह से अनंत और राधिका की शादी में वह नहीं पहुंच पायी. इस वजह से उन्होंने माफी मांगी है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़