Pawan Singh Birthday: पवन सिंह के जन्मदिन पर सुनिए एक्सक्लूसिव भोजपुरी गाना और मनाएं जश्न
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2588325

Pawan Singh Birthday: पवन सिंह के जन्मदिन पर सुनिए एक्सक्लूसिव भोजपुरी गाना और मनाएं जश्न

Pawan Singh New Bhojpuri Song Arrah Ke Othlali: पवन सिंह का एक नया भोजपुरी गाना रिलीज हुआ है. यह भोजपुरी गाना पवन सिंह के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया है. गाने टाइटल आरा के ओठलाली बहुत ही शानदार है.

पवन सिंह का नया गाना रिलीज

Pawan Singh Birthday Exclusive Song: पवन सिंह के जन्मदिन (Pawan Singh Birthday) के मौके पर आप बेहतरीन संगीत वाले गानों के जरिए जश्न माना सकते हैं. भोजपुरी संगीत (Bhojpuri Song) की आवाज और भोजपुरी सिनेमा के चहेते सितारे पवन सिंह (Pawan Singh) ने अपने कई हिट गानों से लाखों लोगों का जीता है. 5 जनवरी, 2025 को उनके जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए आप कई गाने सुन सकते हैं.

दरअसल, पवन सिंह (Bhojpuri Star Pawan Singh Birthday) की एक्शन से भरपूर किरदार और रोमांटिक एक्टिंग ने उन्हें बिहार, उत्तर प्रदेश और उससे आगे के इलाकों में बॉक्स-ऑफिस पर का सरताज बनाया है. मगर, पवन सिंह सिल्वर स्क्रीन तक ही सीमित नहीं हैं. भोजपुरी संगीत के एक आइकन के रूप में पवन सिंह ने अपनी अनूठे अंदाज से  दुनिया भर में लोगों का दिल जीत लिया है. 

आप चाहे पवन सिंह ((Bhojpuri Star Pawan Singh) के दिल को छू लेने वाले रोमांटिक गानों में डूब जाइए, जो प्यार और जुनून से भरे हैं. चाहे आप प्यार में हों या पुरानी यादें ताज़ा कर रहे हों, ये गाने आपके दिल को छू लेंगे.

पावर स्टार पवन सिंह के जन्मदिवस पर नया भोजपुरिया गाना आरा के ओठलाली में रिलीज हुआ है. इस म्यूजिक वीडियो में सोनम मलिक ने काम किया है. पवन सिंह ने इस गाने को कल्पना पटवारी के साथ मिलकर गाया है. यह एक्सक्लूसिव गाना आपको सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें:Pawan Singh Birthday: 39 साल के हुए पवन सिंह, जानिए कैसे बने सिंगर, क्या है कहानी?

बता दें कि पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाते हैं. वह 5 जनवरी, 2025 को 39 साल के हो गए. पवन सिंह की भोजपुरी जगत में एक खास और अलग पहचान है. पवन सिंह एक बेहतरीन सिंगर के साथ कमाल के एक्टर भी हैं.

यह भी पढ़ें:'छतरी जल्दी लगावा ना', खेसारी लाल यादव से ये क्या बोली काजल राघवानी?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news