‘मैं बहुत बड़ा चोर हूं...’ ट्रक मालिक ने ड्राइवर के गले तख्ती लटकाकर शहर में घुमाया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2590648

‘मैं बहुत बड़ा चोर हूं...’ ट्रक मालिक ने ड्राइवर के गले तख्ती लटकाकर शहर में घुमाया

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक ट्रक मालिक ने अपने ड्राइवर के गले मैं बहुत बड़ा चोर हूं लिखा एक तख्ती लटकाकर पूरे शहर में घुमाया.

ड्राइवर के गले तख्ती लटकाकर शहर में घुमाया

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में बकाया पैसा न देने पर एक दबंग मालिक ने अपने ड्राइवर के गले मैं बहुत बड़ा चोर हूं का तख्ती और और जूते की माला पहनाकर पूरे शहर में घुमाया. मामला मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली बाजार का है. इस दौरान उस रास्ते से गुजरनेवाले राहगीर ड्राइवर के गले में बहुत बड़ा चोर हूँ का तख्ती लगा देखकर रुक जाते और आगे फिर आघे बढ़ जाते. इस दौरान किसी ने उस युवक की इस स्थिति पर सवाल नहीं उठाया. पीड़ित युवक मनोज पासवान कन्हौली का ही रहने वाला हैं.

पीड़ित युवक ने बताया कि मैं स्थानीय संतोष कुमार गुप्ता की गाड़ी चलाता हूं और मैंने गाड़ी मालिक का पैसा खर्च कर दिया और पैसा वापस नहीं कर पाने की वजह से दिल्ली चला गया.वहीं खलासी ने बताया कि सराय कांटा पर गाड़ी खड़ी कर यह मालिक का पचास हजार और मुझसे पांच हजार कुल पचपन हजार रुपये लिया और हमसे बोला कि तुम दस मिनट रुको हम आते हैं,लेकिन ड्राइवर पैसा लेकर दिल्ली भाग गया. फिर वह दिल्ली से पकड़ा गया है.जब वहां खड़े किसी ने सवाल किया कि इसे पुलिस को क्यों नहीं देते तो खलासी ने जबाब दिया कि पहले समाज देख लेगा तब पुलिस को देंगे.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics: हेमंत सरकार ने 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा झूठा किया: बाबूलाल मरांडी

वहीं पूरे मामले पर ट्रक मालिक संतोष गुप्ता ने बताया कि हीरा मेरे गाड़ी का ड्राइवर है और विशाल गाड़ी का खलासी है. हम भूसा खरीद बिक्री का काम करते हैं जिसका पैसा ड्राइवर अक्सर यहां लेकर आता रहता था. तीन बार वो पैसा लेकर मुझ तक पहुंचाया. फिर कुछ दिन पहले सिवान से भूसा लेकर चला और सराय में भूसा बेचकर पैसा अपने पास रख लिया. उसके बाद वहीं से गाड़ी और खलासी को छोड़कर भाग गया.जिसे दिल्ली से पकड़ कर लाया गया है. वहीं अब सवाल उठता है उस ड्राइवर के साथ इस तरह की अमानवीय हरकत करने की इजाजत गाड़ी मालिक को किसने दी.इस मामले में पुलिस से जब सवाल किया गया तो उसने ने बताया कि अभी तक पीड़ित पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है. पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

इनपुट- मणितोष कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news