Neelkamal Singh and Shweta Sharma: 'भतार लागे सीढ़ी नियन' भोजपुरी गाने के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखा हैं. वहीं, म्यूजिक आर्या शर्मा ने कम्पोज किया है. यह गाना इतना प्यारा है कि दिल और दिमाग पर छा जाता है. इस गाना वीडियो में नीलकमल सिंह और श्वेता शर्मा गजब की केमिस्ट्री दिखाई है.
Trending Photos
Bhojpuri Song Bhatar Lage Sidhi Niyan: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार सिंगर नीलकमल सिंह का एक नया गाना रिलीज हुआ है. गाना वीडियो रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है. यह म्यूजिक वीडियो बहुत ही शानदार है. नीलकमल सिंह का नया गाना 'भतार लागे सीढ़ी नियन' बहुत ही लाजवाब लग रहा है. 'भतार लागे सीढ़ी नियन' गाने को रिलीज के साथ ही खूब तारीफ मिल रही है.
भोजपुरी म्यूजिक सॉन्ग 'भतार लागे सीढ़ी नियन' (Bhatar Lage Sidhi Niyan) में नीलकमल सिंह के साथ एक्ट्रेस श्वेता शर्मा ने काम किया है. इस गाना वीडियो में नीलकमल सिंह और श्वेता शर्मा गजब की केमिस्ट्री दिखाई है. बात करें कि गाने के स्टोरी लाइन की तो नशे में धुत सईयां जी बने नीलकमल सिंह को उनकी हमदम पर श्वेता शर्मा कोस रही है.
इस नए गाने (Bhatar Lage Sidhi Niyan) को नीलकमल सिंह ने अकेले गाया है. 'भतार लागे सीढ़ी नियन' भोजपुरी गाने के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखा हैं. वहीं, म्यूजिक आर्या शर्मा ने कम्पोज किया है. यह गाना इतना प्यारा है कि दिल और दिमाग पर छा जाता है.
यह भी पढ़ें:सैल्यूट बिहार पुलिस! रिश्ता भी बचा रही, सुरक्षा भी कर रही,1 महीने में सुलझाए 250 केस
भोजपुरी गाना 'भतार लागे सीढ़ी नियन' को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर 2 दिसंबर, 2024 दिन सोमवार को रिलीज किया गया है. गाना यूट्यूब पर अपलोड करते हुए लिखा गया है कि देखिए सुपरस्टार नीलकमल सिंह के एगो नया धमाका भतार लागे सीढ़ी नियन बहुत ही रोमांस भरल अंदाज़ में साथ ही एह गाना के खूब प्यार और आशीर्वाद दी जा.
यह भी पढ़ें:'JPSC के रिजल्ट पर सवाल उठना...', JDU विधायक सरयू राय ने सरकार को घेरा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!