Bihar Today's Weather Update: पटना: बिहार में लगातार तापमान में गिरावट होने की वजह से ठंड का कहर बढ़ते जा रहा है. राज्य में पश्चिमी विक्षोभ से ठंड बढ़ रही है, मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक राज्य में अगले 2 से 3 दिनों तक उत्तरी मध्य और उत्तरी पूर्वी भाग में घना कुहासा छाया रहेगा, जिससे विजिबिलिटी कम हो जाएगी. बीते मंगलवार को बिहार के अधिकतर जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
अगले 1 से 2 दिनों में न्यूनतम तापमान में और अधिक गिरावट दर्ज होने की संभावना है. आज पटना में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने आज बिहार के सात जिलों में मध्यम से घना कुहासा का अलर्ट जारी किया है. जिसमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा ,मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार शामिल है.
सिवान के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. यहां ठंड ने कनकनी बढ़ा दी है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. सीवान के शहरी इलाके में जहां मौसम साफ है, तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में कुहासे की चादर बिछी हुई है. मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
सीवान में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. तापमान घटने से ठंड बढ़ गई है. सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रहता है. जिससे हाईवे सहित विभिन्न मार्गों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है. राहगीर लाइट जलाकर चलने को मजबूर हैं.
सीवान के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इससे ठंड में कनकनी बढ़ गई है. शहर की क्षेत्र में मौसम साफ दिख रहा है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में कुहासा छाया हुआ नजर आ रहा है. बढ़ती कंपकपाने वाली ठंड के कारण लोग ऊनी कपड़े पहनकर घर से निकलने को मजबूर हैं. सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है.
घने कोहरे की वजह से सड़क पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई. विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन रेंगते हुए चल रहे. लोग वाहन की हेड लाइट जलाकर यात्रा पूरी कर रहे हैं. सीवान में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. (इनपुट - अमित सिंह, निषेद कुमार)
ट्रेन्डिंग फोटोज़