Bhojpuri Chhath Song: 'छठ पूजा करे बिहरीया'...गुंजन सिंह के गाने गर्व से चौड़ा कर दिया सीना
Advertisement

Bhojpuri Chhath Song: 'छठ पूजा करे बिहरीया'...गुंजन सिंह के गाने गर्व से चौड़ा कर दिया सीना

Bhojpuri Chhath Song: भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह (Gunjan Singh) का एक नया गाना (Chhath Puja Kare Bihariya) रिलीज हुआ है, जो छठ पर्व पर है.

छठ पूजा करे बिहरीया

Bhojpuri Chhath Song: छठ का पर्व सबसे ज्यादा बिहार में मनाया जाता है. हालांकि, समय के साथ अब देश के कई हिस्सों में मनाया जाने लगा है. इसकी सबसे बड़ी वजह की बिहार और उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के लोग बाहर रोजी-रोटी के लिए निकाले और वहां बस गए. माना जाता है छठ पर्व बिहारियों का सबसे बड़ा पर्व होता है. इसके लिए वह दूर-दूर से अपने घर वापसी करते हैं. छठ पूर्व पर भोजपुरी गाना (Chhath Puja Kare Bihariya) भी खूब बजाया जाता है. 

गुंजन सिंह (Gunjan Singh) का एक नया गाना
भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह (Gunjan Singh) का एक नया गाना (Chhath Puja Kare Bihariya) रिलीज हुआ है, जो छठ पर्व पर है. हालांकि, इस गाने में छठ पूजा केवल बिहारियों के ध्यान में रखकर बनाया गया है. गाना बहुत प्यारा है. गाने बोल छठ पूजा करे बिहरीया (Chhath Puja Kare Bihariya) भी बहुत अच्छा है. इस गाना में वीडियो में गुंजन सिंह के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस नीतू चौधरी ने काम किया है. इस गाना में गुंजन सिंह छठी मैया की पूजा करते दिखाई देते हैं. वह कहते हैं कि छठ पूजा करे बिहरीया (Chhath Puja Kare Bihariya). इसकी कहानी के आसपास इस गाने (Chhath Puja Kare Bihariya) को बनाया गया है.

ये भी पढ़ें:Bhojpuri Chhath Song: छठ गानों से फिर छाए खेसारी लाल यादव, एक और गाना रिलीज

छठ पर्व का गाना छठ पूजा करे बिहरीया
छठ पर्व का गाना छठ पूजा करे बिहरीया (Chhath Puja Kare Bihariya) को अमन अलबेला (Aman Albela) ने लिखा हैं. संगीत छोटू रावत (Chotu Rawat) ने दिया है. गाना वीडियो (Chhath Puja Kare Bihariya) में गुंजन सिंह (Gunjan Singh) के साथ नीतू चौधरी की जोड़ी अच्छी लग रही है. दोनों स्टार ने भक्ति सॉन्ग पर बहुत अच्छा काम किया है. गाना (Chhath Puja Kare Bihariya) बहुत ही ज्यादा छठ के सीजन में लोकप्रिय होने वाला है.

 

Trending news