बांका में जंगली मशरूम खाने से 9 लोग बीमार, गांव में अफरा तफरी का माहौल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1353896

बांका में जंगली मशरूम खाने से 9 लोग बीमार, गांव में अफरा तफरी का माहौल

बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र में फूड प्वाइजनिंग के कारण दो परिवार के 9 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए. जिसके बाद सभी को ग्रामीणों की मदद से  प्राथमिक उपचार के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

(फाइल फोटो)

Banka: बिहार के बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र में फूड प्वाइजनिंग के कारण दो परिवार के 9 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए. जिसके बाद सभी को ग्रामीणों की मदद से  प्राथमिक उपचार के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सभी ने जंगली मशरूम खाया था जिसके कारण बीमार हो गए. फिलहाल सभी का इलाज जारी है. 

जंगली मशरूम खाने से हुए बीमार
यह मामला बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के कैथी टीकर गांव का है. यहां पर गांव के दो परिवारों ने जंगली मशरूम खाया था. जिसके बाद 9 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए. इस मामले को लेकर गरजू मांझी ने बताया कि घर के बच्चों द्वारा जेठौर पहाड़ी से पहाड़ी छाता(मशरूम) लाया गया था. जिसकी सब्जी बनाकर परिवार के सभी सदस्यों ने खाई थी. इसके अलावा पड़ोस के मंटू देवी को भी वह सब्जी दी थी. गरजू ने बताया कि खाना खाने के बाद सभी को उल्टी होने लगी. साजन कुमार जिसकी उम्र दो साल बताई जा रही है, इसके अलावा राजन कुमार(चार साल) उल्टी करने के बाद बेहोश हो गए थे. इसके अलावा गरजू मांझी समेत संजय मांझी,अजय कुमार मांझी,कंचन देवी एवं मंटू देवी भी बीमार हो गए. उन्हें भी लगातार उल्टी होने लगी. 

रेफरल अस्पताल में कराया भर्ती
इस मामले के बाद पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया. ग्रामीणों की मदद से सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर डॉक्टर अशोक कुमार साह द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. फिलहाल सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है. 

ये भी पढ़िये: Sarkari Naukri 2022: NABARD में डेवलपमेंट असिस्टेंट पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएशन पास कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

Trending news