Tejashwi Yadav News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाना बनाने के साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फ्री बिजली और अब वृद्धा पेंशन बढ़ाने का वादा कर दिया है. बेगूसराय में तेजस्वी यादव ने गिरिराज सिंह पर भी निशाना साधा.
Trending Photos
बेगूसराय: कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के तहत बेगूसराय पहुंचे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को आड़े हाथों लेते हुए उनको पूरी तरह बेकार बताया है. तेजस्वी यादव ने कहा, अब नीतीश कुमार पूरी तरह बेकार हो चुके हैं और शासन-प्रशासन में उनकी एक भी नहीं चल रही. इसी कारण विधानसभा और विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ भी नहीं बोला. इस दौरान तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि उनकी सरकार बनी तो वृद्धा पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये किए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने 200 यूनिट फ्री बिजली का वादा भी दोहराया.
READ ALSO: BPSC अभ्यर्थियों पर पटना में लाठीचार्ज, नॉर्मलाइजेशन का विरोध करने पहुंचे थे
तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए भी हम बिहारवासियों के लिए 200 यूनिट तक बिजली फ्री करने के लिए लगातार संघर्ष करते रहेंगे. बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह पर करारा प्रहार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, वह जिस विभाग के मंत्री हैं, आज तक बेगूसराय में इसके लिए किसी भी तरह का कोई डेवलपमेंट नहीं हुआ. वह सिर्फ अनाप-शनाप और समाज को तोड़ने वाले बयान देकर सिर्फ मीडिया में बने रहना चाहते हैं.
शिक्षकों के मुद्दे पर बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, लगातार विधानसभा में प्रश्न उठाए जा रहे हैं और मात्र 17 महीने की सरकार में एक तरफ जहां 5 लाख नौकरियां बांटी गईं तो दूसरी तरफ नियोजित शिक्षकों को नियमित भी किया गया. आगे भी शिक्षकों के लिए राजद संघर्षरत रहेगी और उन्हें उनका अधिकार दिलाकर रहेगी.
READ ALSO: चिराग के जीजा ने की प्रशांत किशोर की तारीफ, बिहारियों से की घर लौटने की अपील
असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर बीफ बंद करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मणिपुर के संबंध में उन्हें कुछ दिखाई नहीं देता. इस मुद्दे पर वे चुप हैं लेकिन असम में बीफ बंद हो रहा है.