Begusarai News: बेगूसराय में एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही, 11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से महिला की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2551747

Begusarai News: बेगूसराय में एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही, 11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से महिला की मौत

Begusarai News: बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है. जहां बिजली के करंट के चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. 

Begusarai News: बेगूसराय में एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही, 11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से महिला की मौत

बेगूसराय: Begusarai News: बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है. जहां बिजली के करंट के चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. ये मामला बखरी थाना क्षेत्र के घाघरा पंचायत का है. वहीं मृत महिला की पहचान घाघरा पंचायत के रहने वाले मोहम्मद महबूब की पत्नी के सबरून खातून के रूप में की गई है. 

इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण स्वरूप खातून की मौत हुई है. उन्होंने बताया है कि सबरून खातून जलावन चुनने के लिए आई थी. तभी 11000 भोल्ट बिजली के तार की चपेट में आ गई. जिससे सबरून खातून की मौत हो गई. 

यह भी पढ़ें- बेगूसराय का बदमाश शिक्षक! प्रिंसिपल मोहम्मद अम्मार अंसारी ने महिला टीचर का बाथरूम में बनाया VIDEO, क्लास रूम में जबरदस्ती खींचा फोटो

वहीं इस घटना के संबंध में बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण ही करंट लगने से महिला की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि हर जगह बिजली विभाग के द्वारा तार को दुरुस्त किया जा रहा है. लेकिन घाघरा पंचायत में 11000 बिजली का तार नीचे रहने के कारण जलावन चुनने आई महिला की करंट लगने से मौत हो गई है.

उन्होंने बिजली विभाग से मांग किया है कि मृतक परिवार को उचित मुआवजा दे. ताकि उनके बच्चों का भरण पोषण हो सके. वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बखरी थाना पुलिस को दी है. मौके पर बखरी थाने के पुलिस पहुंचकर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. फिलहाल इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
इनपुट- जितेंद्र कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news