Begusarai News: बेगूसराय में शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी करने गए पुलिस टीम पर ही शराब माफियाओं ने हमला कर दिया है. इस हमले में लाखों थाना अध्यक्ष समेत दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है.
Trending Photos
Begusarai News: बिहार के बेगूसराय जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी करने के दौरान पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने ही हमला कर दिया है. इस हमले में लाखो थाना अध्यक्ष समेत दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है.
पुलिस कार्रवाई में 4 महिला-4 पुरुष गिरफ्तार
हालांकि, इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 महिला और 4 पुरुष को गिरफ्तार किया हैं. यह पूरा मामला बेगुसराय के लाखो थाना क्षेत्र के बहदरपुर गांव की है. जहां बताया जा रहा है कि बहदरपुर गांव में शराब माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से शराब बनाने और बेचने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष खत्म होने से पहले घर में जरूर से कर लें ये काम, हमेशा धन-धान्य का लगा रहेगा अंबार!
शराब माफियाओं का पुलिस टीम पर हमला और पथराव
इसी सूचना के आधार पर लाखो थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार अपने दल बल के साथ छापेमारी करने के लिए पहुंचे थे. छापेमारी करने के दौरान ही शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला और पथराव करना शुरू कर दिया.
अध्यक्ष समेत 2 पुलिसकर्मी घायल
वहीं, शराब माफिया के हमले में थाना अध्यक्ष समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गया है. इस हमले में पुलिस वाहन गाड़ी भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि, वेरिया पुलिस अधिकारी के आदेश के बाद कई थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर विशेष तरीके से छापेमारी अभियान चलाया और छापेमारी अभियान के तहत 4 महिला और 4 पुरुष को बहदरपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: Indian Railway: ये हैं दुनिया की पांच सुपर लग्जरी ट्रेनें, एक सफर करा देगी राजा महाराजा जैसा अनुभव
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी
फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है, लेकिन जो भी हो जिस तरीके से शराब माफियाओं के द्वारा पुलिस टीम पर हमला किया गया, ये दर्शाता है कि कहीं ना कहीं शराब माफियाओं के बीच पुलिस का भय खत्म हो चुका है.
इनपुट - जितेन्द्र चौधरी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!