Banka Crime News: फूलेश्वर यादव के परिजन पुलिस इंस्पेक्टर के सामने ही दबंगई दिखा रहे थे और दूसरे पक्ष के लोगों को हथियार दिखाकर धमका रहे थे. जिसके चलते पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया.
Trending Photos
Banka Crime News: बांका में दबंगों का हौंसला इतना बढ़ गया कि पुलिस के सामने ही हथियार लहराने लगे. फिर क्या, पुलिस ने भी सीधे हवालात के पीछे डाल दिया. ये घटना रजौन प्रखंड अंतर्गत संझा-श्यामपुर पंचायत के संझा गांव की है. यहां जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष हथियार लहराते हुए आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों की ओर से जमीन पर अपनी-अपनी दावेदारी जताई जा रही थी. उसी वक्त वहां से रजौन सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार गुजर रहे थे. झगड़ा होते देख उन्होंने अपनी गाड़ी रोक ली और मामले को समझाने पहुंच गए. दबंगों का हौंसला इतना बढ़ा हुआ था कि वह सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार को ही बदसलूकी करने लगे और उनके सामने ही हथियार लहराने लगे.
इसके बाद इंस्पेक्टर ने थाने से अतिरिक्त फोर्स बुलाई और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हिरासत में लिए गए पूर्व मुखिया फूलेश्वर यादव के बेटे धनंजय यादव, मुरारी यादव के बेटे विक्रम यादव तथा सुशील यादव के बेट विजय यादव शामिल हैं. सभी आरोपी पूर्व मुखिया फुलेश्वर यादव के परिजन हैं. बता दें कि फूलेश्वर यादव का उनके पड़ोसी व पूर्व उप सरपंच विष्णु यादव सहित अन्य के बीच कई वर्षों से विवाद चल रहा है. रविवार (11 अगस्त) को एक पक्ष खेत की जुताई करने ट्रैक्टर लेकर गया था. खेत जोतने की खबर मिलते ही दूसरा पक्ष भी मौके पर पहुंच गया और दोनों पक्षों में लड़ाई शुरू हो गई थी.
ये भी पढ़ें- 50 से 60 लोग आए और फायरिंग करना शुरू कर दिया, जमीन के लिए खूनी खेल में किसान की हत्या
उधर बांका के ही चांदन थाना क्षेत्र के कोरिया पंचायत के लठाने झा टोला गांव में मामूली विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक युवक स्व० कृष्णानंद झा के 18 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार झा बताया जा रहा है. मृतक के दोस्त अरविंद यादव ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों युवक को मृत घोषित कर दिया. अरविंद ने बताया कि गांव के ही बिट्टू झा और गुड्डू झा ने मेरे सामने सुनील कुमार की पिटाई की है. उसने कहा कि जब मैंने बीच-बचाव करने की कोशिश, तो मेरे साथ भी मारपीट की गई. पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.